Maruti Cars: देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में दिनोंदिन बढ़ोत्तरी हो रही है. इसलिए कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए अपनी कारों के नए-नए मॉडल लॉन्च करती रहती हैं. ऊपर से देश में चल रहे त्यौहारी सीजन में वाहन निर्माता कंपनियां अच्छा खासा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी कार लेने के मन बना रहे हैं और कार के अपडेटेड वर्जन लेने की इच्छा रखते हैं. तो थोड़ा इंतजार करना सही रहेगा.
मारुती वाइटीबी
यह कार मारुति की बलेनो पर बेस्ड एक SUV कार होगी. जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किये जाने की उम्मीद है. इस कार में बेहतर इंजन विकल्प के साथ प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार मारुति YTB में 1.0 लीटर बूस्टरजेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस एसयूवी कार की संभावित कीमत 8 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के आसपास राखी जा सकती है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
वाइटीबी के अलावा मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी स्विफ्ट के अपडेटेड वेरिएंट को पेश कर सकती है. ये कार घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कारों में से है. कंपनी इस कार को इस साल के आखिरी या 2023 की शुरुआत में बिक्री के लिए पेश कर सकती है. नई स्विफ्ट कार में कुछ बदलाव के साथ एक्सटीरियर स्टाइल, नया केबिन और पावरट्रेन के और विकल्प भी दिए जा सकते हैं. वहीं इसकी अनुमानित कीमत 6-7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी हैचबैक कार ग्रैंड i10 Nios के अपडेटेड वर्जन को ला सकती है. ये कार कंपनी की सबसे किफायती कारों में से है. इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट के इंजन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है. लेकिन कंपनी इसके डिज़ाइन में कुछ बदलाव के साथ नए फीचर्स वाला अपडेटेड केबिन देने के साथ ही इसकी लॉन्चिंग 2023 की पहली छमाही में कर सकती है. कंपनी इस कार की कीमत लगभग 5-6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रख सकती है.
महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस
महिंद्रा की इस कार को 2023 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है. बोलेरो कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है. कंपनी इस कार के सीटिंग लेआउट और पावरट्रेन के और विकल्पों के साथ पेश कर सकती है. हालांकि बोलेरो नियो प्लस में पहले वाला 2.2L mHawk डीजल इंजन ही दिया जायेगा. जो थार में प्रयोग किया जाता है. लेकिन ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार 7 और 9-सीट लेआउट का विकल्प चुन सकेंगे. वहीं इसका साइज भी बोलेरो नियो से कुछ ज्यादा होगा. इस कार की संभावित कीमत 10-12 लाख के आसपास रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें-
LightYear Zero Solar Car: महीनों तक बिना चार्ज किये चलेगी ये कार, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मचाएगी धमाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI