कार से लॉन्ग रूट पर जाना है तो पहले चेक कर लें ये बहुत ही बेसिक चीजें
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले अपनी कार के सभी टायर्स को चेक कर लें. अगर कार का कोई भी टायर कमजोर नजर आए तो उसे रिप्लेस करा लें.
अगर आप लॉन्ग ड्राइव के शौकीन हैं और हाल फिलहाल में लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह पता होना बहुत जरूरी है कि आखिर लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार से जुड़ी किन-किन चीजों को चेक करना चाहिए. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.
टायर्स और टायर्स एयर प्रेशर
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले अपनी कार के सभी टायर्स को चेक कर लें. अगर कार का कोई भी टायर कमजोर नजर आए तो उसे रिप्लेस करा लें क्योंकि लॉन्ग ड्राइव के दौरान कमजोर टायर आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. कार के टायर्स हमेशा अच्छी स्थिति में होने चाहिएं. इसके अलावा लॉन्ग ड्राइव पर निकलते समय टायर एयर प्रेशर को भी चेक करा लें और स्टैंडर्ड एयर प्रेशर मेंटेन रखें.
ब्रेक्स, लाइट्स और कूलेंट
लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले अपनी कार के ब्रेक्स को अच्छे से टेस्ट कर लें. कार में ब्रेक बहुत जरूरी होते हैं. अगर आपको लगे कि कार के ब्रेक में कोई परेशानी है तो इसे तुरंत सही कराएं. इसके अलावा कार की लाइट्स जला कर देख लें. सभी लाइट्स प्रॉपर काम कर रही होनी चाहिएं क्योंकि अगर नाइट में ड्राइविंग करनी पड़ती है तो आपको प्रॉपर लाइट्स की जरूरत होगी. इसके अलावा कार के इंजन को गर्म होने से बचाने के लिए कूलेंट बहुत उपयोगी होता है. कार के कूलेंट को भी चेक कर लें. अगर कम हो तो उसे रिफिल कराएं.
बैटरी और सर्विसिंग
कार में उसकी बैटरी बहुत अहम योगदान निभाती है. अगर कार की बैटरी पुरानी हो गई है तो एक बार मैकेनिक को जरूर दिखा लें और अगर वह सुझाव दे तो लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले कार की बैटरी चेंज करा लें. इसके साथ ही लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि कार की सर्विसिंग हो रखी हो. वरना आपको रास्ते में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: बाइक के इंजन किल स्विच के साथ ऐसा करने पर हो जाएगी ये दिक्कत, जानिए क्या नहीं करना?
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट