Hyundai Tucson 2022 : 13 July को हुंडई की प्रीमियम एसयूवी से उठेगा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च
Hyundai Tucson 2022 : Hyundai जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस मिड साइज प्रीमियम SUV का मुकाबला Citroen C5 Aircross और Jeep Compass से देखने को मिलेगा.
![Hyundai Tucson 2022 : 13 July को हुंडई की प्रीमियम एसयूवी से उठेगा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च This premium SUV of Hyundai will be unveiled on July 13 Know launch date Hyundai Tucson 2022 : 13 July को हुंडई की प्रीमियम एसयूवी से उठेगा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/13ff3ae913d3978530997da3538018ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming SUV Hyundai Tucson : दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी Hyundai जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है. यह एसयूवी न्यू जनरेशन Hyundai Tucson होगी. कंपनी 13 जुलाई को इसके रहस्य से पर्दा उठाएगी. माना जा रहा है कि अगस्त तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. इस मिड साइज प्रीमियम SUV का मुकाबला Citroen C5 Aircross और Jeep Compass से देखने को मिलेगा.
मौजूदा मॉडल से कितना होगी अलग- अपकमिंग हुंडई एसयूवी हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) 2022 को वर्तमान में मौजूद मॉडल की तुलना में कई अपडेट के साथ पेश लिया जाएगा. साथ ही यह कंपनी की भारत लाइन-अप में प्रमुख एसयूवी होगी. वहीं डिजाइन की बात करें तो इस अपकमिंग टक्सन में हुंडई की सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी. इसमें छिपे हुए ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स के साथ एक नया पैरामीट्रिक ग्रिल मिलने की उम्मीद है. वहीं फॉग लैंप्स नीचे की तरफ होंगे.
ये होंगे एडवांस फीचर्स- हुंडई टक्सन में स्पोर्टी स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे- प्रमुख बॉडी लाइन्स, बड़े पैमाने पर मशीनी-कट अलॉय व्हील्स और एक स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिलेगी. इस अपकमिंग कर दी में पीछे की तरफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और कनेक्टिंग बार के साथ ऑल-एलईडी टेललैंप्स दिए जाएंगे. यह अंदर से Hyundai Tucson के ग्लोबल मॉडल की तरह होगी. यह अपकमिंग एसयूवी में नये फीचर्स की भरमार होगी.
इंजन - Hyundai Tucson को ग्लोबली, दो पेट्रोल, एक हाइब्रिड और एक ऑयल-बर्नर इंजन के साथ उतारा जा जायेगा. लेकिन भारत-स्पेक मॉडल में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है साथ ही इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे. इसके अलावा 8-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है.
हुंडई ने हाल ही में लॉन्च की है ये किफायती एसयूवी- आपको बता दें कि Hyundai ने हाल ही में अपनी मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के बाद इस एसयूवी को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. नई एसयूवी का डिजाइन और इसके फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि खास बात यह है कि यह 7.53 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आती है. वहीं इसका टॉप मॉडल 9.99 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की इस धाकड़ SUV के सभी पेट्रोल-डीजल वेरिएंट के साथ जानें फीचर्स
गजब: बिना पेट्रोल के 1202 KM चलकर इस गाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, जानकर सब हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)