(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tinted Glass: कार के शीशों को कितना ब्लैक कर सकते हैं? ये ट्रिक अपनाने से नहीं कटेगा चालान
Film on Car windows: कार के शीशों पर किसी भी तरह की फिल्म लगवाना सीधे तौर पर यातायात नियमों के खिलाफ है, लेकिन फिर भी लोगों को अक्सर ऐसा करते हुए देखा जाता है...
Car Window Panel Film: कार के शीशों को काला करने को लोग अक्सर एक रौब की तरह देखते हैं. लेकिन यह कानूनन गलत है. इसलिए यातायात पुलिस (Traffic Police) द्वारा अक्सर इस तरह के शीशे वाली कारों का चालान काटते हुए देखा जा सकता है. बावजूद इसके, अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार के शीशे पारदर्शी न रहें तो हम आपको इसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको इस बात की जानकारी भी देने जा रहे हैं कि कानून में काले शीशों को लेकर क्या प्रावधान है...
ये है नियम
दरससल आप अपनी कार के शीशों को ब्लैक करवा सकते हैं, लेकिन कितना, इसके लिए आपको सुप्रीम कोर्ट के मई 2012 के एक आदेश की जानकारी होनी जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कार के फ्रंट और बैक शीशे के आर-पार दिखने की विजिबिलिटी का कम से कम 70% होना जरूरी है और साइड के शीशों की विजिबिलिटी कम से कम 50% होनी चाहिए. यानि अंदर से बाहर और बाहर से अंदर की तरफ 50% तक साफ़-साफ़ दिखाई देना चाहिए. इससे कम होने पर इसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा.
आसान और शानदार ट्रिक
अगर आप किसी भी तरह के कानूनी पचड़े से बचना चाहते हैं तो आप जरूरत के अनुसार डार्क शेड्स का प्रयोग कर सकते हैं. ये सेफ भी है और आसान भी. जब आपको जरूरत न हो तो आप इन्हें हटा कर रख भी सकते हैं.
मान लीजिए आपने शीशों पर फिल्म लगवा रखी है और आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो आप सुबह और शाम के समय बाहर के नज़ारों का अच्छी तरह से लुत्फ़ नहीं उठा पाएंगे. वहीं अगर आप डार्क शेड का प्रयोग करते हैं, तो आप इन्हें हटा कर किसी भी समय 100% विजिबिलिटी के साथ नज़ारों का आनंद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
Safe Cars in India: कार खरीदने जा रहे हैं तो चैक करें ये जरुरी चीज, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
Used car: बजट है कम तो चिंता की बात नहीं, यहां से उठा सकते हैं जबरदस्त सेकंड हैंड कार