Tips to Buy Second hand vehicles: अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. हम कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिससे एक बढ़िया कार खरीदने में आपको मदद मिलेगी. बता दें कि सामान्य तौर पर जब भी कोई सख्स पुरानी कार खरीदता है तो कार के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स सहित तमाम चीज़ों के बारे में छानबीन करता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक बहुत जरूरी चीज छूट जाती है, वह है कार का माइलेज. यहां पर आपको बता दें कि जब भी कोई पुरानी कार कार खरीदें तो विशेष तौर पर माइलेज पर फोकस करना चाहिए. पता करें कि वह कितना माइलेज देती है. अगर आप माइलेज के बारे में पता नही करते हैं तो आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है, क्योंकि माइलेज कम होगा तो आपको फ्यूल पर ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. 


ऐसे लग जायेगा कार की स्थिति का अंदाज़ा- कार के माइलेज को चेक करने के बाद आपको यह बात पता चल जाती है कि आप जिससे कार खरीदने जा रहे हैं उसने कैसे इस्तेमाल किया गया है. साथ ही उसका कितना ख्याल रखा गया है. अब आप सोंच रहे होंगे कि यह बात हम आपको क्यों बता रहे हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब कार अपनी माइलेज क्षमता से कम माइलेज देती है तो स्वभाविक तौर पर माना जाता है कि कार का सही से ख्याल नही रखा गया है. समय से उसका मेंटिनेंस नही कराया गया है. इस वजह से माइलेज कम होता है. 


आपको बता दें कि यहां एक बात और ध्यान देने योग्य है. अगर कार का माइलेज अपेक्षाकृत कम होता है, तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि कार बहुत ज्यादा चलाई गई हो, या फिर कार में टूट-फूट भी ज्यादा हुई हो, ऐसी स्थिति में काफी हद तक कार में लगातार मरम्मत की संभावना बनी रहती है. ऐसे में हमेशा पुरानी कार खरीदने से पहले कार का माइलेज का विशेष तौर देख लें.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki Brezza 2022: लॉन्चिंग से पहले ही मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर्स लीक, कल होगी लॉन्च 


1 जुलाई से बढ़ जायेंगे Tata Motors की कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम, देखें कीमत में कितनी हुई उछाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI