Top 10 Best Selling Hatchback Cars: यदि आप भी चुनना चाहते है अपने लिए एक छोटी फैमिली कार, तो हमारे पास है आपके लिए काम की खबर. यहां आपके लिए है हैचबैक कारों की श्रेणी में जून 2022 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों (Best Selling Hatchback) की लिस्ट सूची. पिछले महीने जून में मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की वैगन आर (WagonR) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री के मामले में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. बेस्ट सेलिंग कार बनने की दौड़ में पिछले महीने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Tata Punch (टाटा पंच), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Hyundai i20 (हुंडई आई20) और Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) जैसी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों से आगे आगे निकलकर जून महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ वैगन आर ने पहला स्थान प्राप्त किया.


यहां पर उन 10 हैचबैक कारों की सूची दी जा रही है जिनकी बिक्री जून 2022 में सबसे अधिक हुई.


1. Maruti Suzuki WagonR (मारुती सुजुकी वैगन आर) की कुल 19,190 यूनिट्स बिकी, इसकी कीमत 5,44,500 रुपये से लेकर 7.08 लाख रुपये तक है.
2. Maruti Suzuki Swift (मारूति सुजुकी स्विफ्ट) 16,213 की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर, इसकी कीमत 5,91,900 रुपये से शुरू होकर 8.71 लाख रुपये तक हैं.
3. Maruti Suzuki Baleno (मारूति सुजुकी बलेनो) जून में 16,103 यूनिट्स बिकी, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.71 लाख रुपये तक हैं.
4. Maruti Suzuki Alto (मारुती सुजुकी ऑल्टो) कुल 13,790 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर, कीमतें 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये के बीच हैं.
5. Tata Punch (टाटा पंच) की 10, 414 यूनिट्स बिकी, इसकी कीमत 5,92,900 रुपये से लेकर 9,48,900 रुपये तक हैं.
6. Hyundai i10 NIOS (हुंडई आई 10 NIOS) की कुल 8,992 यूनिट्स बिक्री हुई. इसकी कीमत 5,39,000 रुपये से 7,69,800 रुपये के बीच है.
7. Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) की कुल 8,638 यूनिट्स की सेल हुई, इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के मध्य है.
8. Hyundai i20 (हुंडई आई 20) की कुल 7, 921 यूनिट्स बिकी, इसकी कीमतें 7,03,000 रुपये से शुरू होकर 10,90,200 रुपये तक हैं.
9. Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) की 5, 366यूनिट्स बिकी. इसके दाम 6.30 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के मध्य है.
10. Tata Tiago (टाटा टिआगो) की कुल 4,561 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसकी कीमत 5.39 लाख रुपये से 7.81 लाख रुपये के बीच है. 
( ये सभी कीमतें एक्स शोरूम, नई दिल्ली की हैं)


जून 2022 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की सूची में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की 5 कारों ने ने अपना स्थान बनाया. वहीं टाटा मोटर्स की 3 गाड़ियां और हुंडई की 2 कारों को इस लिस्ट में स्थान मिला. टॉप-5 की लिस्ट में 4 कारें मारुति सुजुकी की रहीं, केवल टाटा की पंच को ही पांचवा स्थान मिला सका. टॉप 5 में हुंडई की एक भी कार जगह नहीं बना सकी. का एक तरफा दबदबा देखने को मिला.


यह भी पढ़ें :-


Electric Cars: ये हैं दुनिया की 5 सबसे तेज सुपरफास्ट चार्जिंग वाली कारें, एक बार चार्ज होने पर इतने किमी तक कर सकते हैं सफर


स्कॉर्पियो-एन का Automatic, 4WD Variant इंजन अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले होगा सबसे ज़्यादा पावरफुल, डिटेल्स हुई लीक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI