Top 10 Cars Sold In India In November 2021: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि आप किसी ऐसी कार के मालिक बनें जिस पर मौजूदा वक्त में लोग काफी भरोसा जता रहे हैं, तो आज हम आपके लिए नवंबर महीने में देश में बिकी टॉप 10 कारों के बारे में बताने वाले हैं. नवंबर के महीने में बिकी टॉप 10 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कारें 7 कारें मारुति सुजुकी की हैं. इतना ही नहीं, टॉप 4 कारें भी मारुति सुजुकी की ही हैं. इसके बाद पांचवे नंबर पर हुंडई की SUV क्रेटा है.
1- मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी ने नवंबर महीने में Maruti WagonR की 16,853 यूनिट्स बेचीं हैं जबकि पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने 16,256 यूनिट्स बेची थीं.
2- मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी ने नवंबर महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 14,568 यूनिट्स बेचीं हैं जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने स्विफ्ट की 18,498 यूनिट्स बेची थीं.
3- मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ने नवंबर में मारुति सुजुकी ऑल्टो की 13,812 यूनिट्स बेची हैं जबकि नवंबर 2020 में मारुति सुजुकी ऑल्टो की 15,321 यूनिट्स बिकी थीं.
4- मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी ने नवंबर महीने में अपनी विटारा ब्रेजा की 10,760 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 7,838 यूनिट्स बिकी थीं.
5- हुंडई क्रेटा
हुंडई ने नवंबर महीने अपनी हुंडई क्रेटा 10,300 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल नवंबर में हुंडई ने क्रेटा की 12,017 यूनिट्स बेची थीं. बीते साल नंबर के मुकाबले इस बार बिक्री घटी है.
6- मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की नवंबर में महीने में 9,931 यूनिट्स बेचीं हैं जबकि पिछले साल नवंबर में मारुति सुजुकी ने बलेनो कार की 17,872 यूनिट्स बेची थीं.
7- टाटा नेक्सन
टाटा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन की पिछले महीने नवंबर में 9,831 यूनिट्स बेचीं हैं जबकि इससे पिछले महीने अक्टूबर में कंपनी ने नेक्सन की 10,096 यूनिट्स बेची थीं.
8- मारुति सुजुकी ईको
मारुति सुजुकी ने नवंबर में ईको की 9,571 यूनिट्स बेचीं हैं. इसके साथ ही नवंबर महीने में टॉप 10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में यह आटवें नंबर पर है.
9- मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी ने अपनी 7 सीटर SUV अर्टिगा की नवंबर महीने में 8,752 यूनिट्स बेचीं हैं जबकि पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने अर्टिगा की कुल 9,557 यूनिट्स बेची थीं.
10- किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस ने नवंबर महीने में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में 10वें नंबर पर जगह बनाई है. नवंबर में सेल्टोस की 8,659 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल नवंबर में सेल्टोस की 9,205 यूनिट्स बिकी थीं.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI