Top 10 Export Cars: ये हैं बिक्री के लिए भारत से विदेशों में जाने वाली टॉप 10 कारें, मारूति ब्रेजा है नंबर वन
सातवें स्थान पर सबसे ज्यादा मारुति बलेनो की 2,855 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल अगस्त में इसके 4,000 यूनिट्स का निर्यात हुआ था.
Cars Export In August 2022: देश में बनी कारों का विदेशों के लिए निर्यात लगातार बढ़ रहा है. पिछले वर्ष अगस्त 2021 में भारत से कुल 51,196 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट हुआ था, जो कि इस साल अगस्त 2022 में 6.91% की सालाना वृद्धि दर से बढ़कर 54,733 यूनिट हो गया. इससे पिछले महीने जुलाई 2022 में अगस्त के मुकाबले 54,073 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था. पिछले महीने निर्यात हुई शीर्ष दस कारों की लिस्ट में मारूति ब्रेजा (Maruti Brezza) की संख्या सबसे ज्यादा रही, जिसकी कुल 6,267 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ. यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 155.59% ज्यादा है.
दूसरे स्थान पर रही सेल्टोस
किआ सेल्टोस ने पिछले महीने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट के मामले में दूसरे स्थान पर कब्जा किया, इस दौरान इस कार की 4,827 यूनिट्स का निर्यात हुआ, जबकि अगस्त 2021 में इसकी 2,626 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था. इसके बाद तीसरे नंबर पर निसान सनी रही. जिसकी पिछले महीने 4,646 यूनिट्स देश से बाहर भेजी गई. जबकि पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा महज 510 यूनिट्स का था.
चौथे स्थान पर रही वरना
अगस्त 2022 में हुंडई वरना के कुल 4,094 यूनिट्स का निर्यात हुआ, यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त में 3,761 यूनिट्स का था. पांचवें स्थान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नाम आता है, जिसकी कुल 3,113 यूनिट निर्यात की गई, जबकि पिछले साल अगस्त में इसके 3,051 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था. इसके बाद छठें स्थान पर अगस्त 2022 में हुंडई ग्रैंड i10 के 2,896 यूनिट्स का निर्यात हुआ.
दसवें स्थान पर रही क्रेटा
सातवें स्थान पर सबसे ज्यादा मारुति बलेनो की 2,855 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल अगस्त में इसके 4,000 यूनिट्स का निर्यात हुआ था. आठवें स्थान पर किआ सोनेट रही पिछले महीने 2,715 यूनिट का निर्यात हुआ. 9वें स्थान पर 2,406 यूनिट के निर्यात के साथ मारुति डिजायर ने कब्जा किया. इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर हुंडई क्रेटा रही, जिसकी पिछले महीने 1,994 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ.
यह भी पढ़ें :-