Top 10 Selling Cars: हर महीने कारों की बिक्री के आंकड़े आते हैं, जिनसी पता चलता है कि महीने में किस कार की कितनी बिक्री हुई है. बीते महीने यानी जनवरी के आंकड़े आ गए हैं, जिनसे पता चला है कि भारत में जनवरी 2022 में मारुति सुजुकी वैगन-आर सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. 


जनवरी में बिकने वाली टॉप 10 कारें



  1. मारुति सुजुकी वैगन-आर की कुल 20,334 यूनिट्स बिकी हैं. वैगन-आर की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 18.4 फीसदी की वृद्धि हुई है. बिकने वाली टॉप 10 कारें में वैगन-आर नंबर एक पर है.

  2. मारुति स्विफ्ट ने 19,108 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके साथ बिक्री चार्ट में यह दूसरे स्थान पर है. बिक्री में 11.2 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.

  3. तीसरे नंबर पर मारुति डिजायर है. इसकी बिक्री में एक प्रतिशत की गिरावट है लेकिन इसके साथ ही इसकी 14,967 यूनिट्स बेची गई हैं.

  4. टाटा नेक्सॉन की जनवरी 2022 में 13,816 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही नेक्सन का इस लिस्ट में चौथा स्थान है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 67.9 प्रतिशत की वृद्धि है.

  5. पांचवे नंबर में मारुति सुजुकी ऑल्टो है. ऑल्टो की 12,342 यूनिट्स बिकी हैं.

  6. छठे नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा का स्थान है, इसकी 11,847 यूनिट्स बिक्री हैं.

  7. किआ सेल्टोस सातवें नंबर पर है. इसकी जनवरी 2022 में कुल 11,483 यूनिट्स बिकी हैं. 

  8. इसके बाद हुंडई वेन्यू आठवें स्थान पर है. हुंडई वेन्यू की कुल 11,377 यूनिट्स बिकी हैं.

  9. नौवें नंबर पर मारुति ईको है. कंपनी ने इसकी कुल 10,528 यूनिट्स बेचीं हैं. 

  10. वहीं, दसवें नंबर पर टाटा पंच है. इसकी कुल 10,027 यूनिट्स बिकी हैं. 


ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी


लिस्ट में मारुति सुजुकी का दबदबा
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की कारें रही हैं. कंपनी का दबदबा बरकरार है. हालांकि, टाटा मोटर्स की सेल परफॉर्मेंस ने सभी को हैरान किया है. जनवरी 2022 में नेक्सन की बिक्री में जो तेजी देखने को मिली है, वह बहुत शानदार है. इसका अलावा टाटा पंच भी टॉप 10 में जगह बना पाई है.


ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI