Top 10 Best Selling Cars: भारतीय कार बाजार में सबसे ज्यादा कारें बेचने के मामले में मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता बनी हुई है. तो वहीं दूसरे स्थान के लिए टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर के बीच कड़ा मुकाबला जारी है. पिछले महीने जून में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 कारें मारुति की ही हैं. साथ ही टाटा और हुंडई की छोटी और मीडियम एसयूवी नेक्सॉन, पंच, क्रेटा और वेन्यू इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं.


यदि आप भी जल्द ही नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो यहां पर हम 10 ऐसी कारों और उनकी खूबियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो देश में बिक्री के मामले में शीर्ष पर हैं.


Maruti WagonR


मारुति की हैचबैक कार वैगनआर की भारतीय कार बाजार में अपनी अलग ही पहचान है इसी का नतीजा है कि यह कार पिछले कुछ महीनों से लगातार भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. जून महीने में कंपनी ने इस मॉडल की 19,190 इकाइयों की बिक्री की, जो कि पिछले साल के जून माह के 19,447 यूनिट्स के लगभग समान है. मारुति सुजुकी ने मई महीने में इस कार के 16,814 यूनिट्स की बिक्री की थी.


Maruti Swift


मारुति की स्विफ्ट हैचबैक ने पिछले महीने टाटा की नेक्सन को पछाड़ दिया है. मई महीने की बिक्री में करीब 2000 यूनिट्स अधिक बेचते हुए पिछले महीने मारुति ने स्विफ्ट की 16,213 यूनिट्स की बिक्री की. हालांकि इस कार की बिक्री पिछले साल कोविड की चुनौतियों के साथ भी जून महीने में 17227 यूनिट्स थी, जो की इस साल के जून माह में हुई बिक्री से अधिक है.


Maruti Baleno


मारुति ने कुछ महीने पहले ही बलेनो का नया वर्जन लॉन्च किया था, जिसने जून में 16,103 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा की nexon को पीछे छोड़ा है. इस बिक्री के साथ बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में अब तीसरे नंबर पर मौजूद है. बलेनो की मई में बिक्री 13,970 इकाई थी. पिछले साल जून की तुलना में भी मारुति ने पिछले महीने बलेनो की 1,400 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है.


Tata Nexon


टाटा की नेक्सन, एसयूवी सेगमेंट में जून में भारत की नंबर एक SUV बनी हुई है. हालांकि इस साल मई की तुलना में इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है. पिछले महीने टाटा ने नेक्सन की 14,295 यूनिट्स  बेची, जो मई में 14,614 यूनिट्स थीं. जबकि, पिछले साल जून में टाटा ने इस कार की केवल 8,033 इकाइयां बेचीं, जिसमें इस वर्ष भारी वृद्धि हुई है.


Hyundai Creta


हुंडई की कॉम्पैक्ट SUV Creta लगातार पांचवें नंबर पर कायम है. हुंडई ने जून माह में इस कार की 13,790 यूनिट्स बेची जो इसकी पिछले महीने में 10,973 इकाई थी. पिछले साल जून में हुंडई क्रेटा की बिक्री सिर्फ 9,941 यूनिट थी, जो इस साल बहुत अधिक बढ़ गई है. क्रेटा भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले नंबर पर बनी हुई है.


Maruti Alto


मारुति की छोटी हैचबैक कार ऑल्टो खरीदारों के लिए पसंदीदा ऑप्शन बनी हुई है. मारुति ने पिछले महीने ऑल्टो की लगभग 13,800 यूनिट्स बेची, जो कि इसी वर्ष के मई से 850 यूनिट्स ज्यादा है. पिछले साल जून में मारुति ने ऑल्टो की 12,513 यूनिट्स बेची थीं.


Maruti Dzire


भारत में हर महीने बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में लगातार बनी रहने वाली एकमात्र कार मारुती डिजायर एक सब-कॉम्पैक्ट है. मई में कंपनी ने इसकी कुल 11,603 इकाइयां बेची थीं, जो की जून में बढ़कर 12,597 इकाई हो गई.


Maruti Ertiga


इसी साल लॉन्च महीने में ही 14,889 यूनिट्स बिकने वाली नई जनरेशन की Ertiga की बिक्री में जून महीने में गिरावट दर्ज की गई है. जून में मारुति ने अर्टिगा की 10,423 इकाइयां बेची, जिसका कारण लॉन्च होने के बाद से इसके लंबे वेटिंग पीरियड के साथ फंस जाना है. मई में इस कार की 12,226 इकाइयां बेची गई थी.


Tata Punch


टाटा की पंच एसयूवी की पिछले महीने 10,414 यूनिट की बिक्री हुई है, इस बिक्री के साथ इस लिस्ट में शामिल होने वाली यह टाटा मोटर्स की दूसरी कार है. पंच को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था. इस महीने के अंत में लॉन्च होने जा रही Citroen C3 से इस कार को कड़ा मुकाबला मिलने की उम्मीद है.


Hyundai Venue


जून में Hyundai ने पुराने जनरेशन Venue की 10,321 यूनिट्स बेची थी. साथ ही इसके नए जनरेशन को भी जल्दी ही लॉन्च कर दिया गया है. यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसने पुराने मॉडल के साथ ही टॉप 10 में जगह बनाई हुई है. पिछले साल, हुंडई ने जून महीने के दौरान इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की केवल 4,865 यूनिट बेच सकी थी. हालांकि, यह सिर्फ एक संकेत है कि आने वाले दिनों में नई जनरेशन वेन्यू और ब्रेज़ा के बीच लड़ाई तेज होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :-


Used Cars on Metaverse: अब मेटावर्स में भी खरीदे सकेंगे सेकंड हैंड कार


Maruti Suzuki Jimny के 5-डोर मॉडल की टेस्टिंग शुरू, जल्द ही भारत में देगी दस्तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI