Upcoming Electric Cars In India: भारत सहित दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. इलेक्ट्रिक कारें खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और इसके साथ ही कार निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों को तैयार करने पर फोकस बढ़ा रही हैं. हालांकि, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें सामान्य कारों से ज्यादा होती हैं लेकिन आने वाले समय में कंपनियों का लक्ष्य ऐसी इलेक्ट्रिक कारों पर होगा, जो लोगों के बजट में फिट हो सकें. तो चलिए, भारतीय बाजार में आने वाली संभावित 10 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानते हैं.



  1. टाटा पंच इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आ सकती है. टाटा इस पर काम कर रही है. पंच ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इलेक्ट्रिफिकेशन को सपोर्ट करता है. कंपनी ने पिछले साल सामान्य टाटा पंच लॉन्च की है.

  2. टाटा नेक्सन का नया वर्जन आ सकता है. इस पर भी काम चल रहा है. यह मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी से ज्यादा रेंज दे सकती है. इसमें 40 kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है. मौजूदा नेक्सन ईवी में 30.2 kWh बैटरी पैक आता है.

  3. टाटा एल्ट्रोज ईवी भी बाजार में आ सकती है. कंपनी ने Auto Expo 2020 में Altroz ​​EV शोकेस की थी. इस पर भी काम चल रहा है. अल्ट्रोज भी ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इलेक्ट्रिफिकेशन सपोर्ट करता है.

  4. टाटा मोटर्स एक मिड साइज एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम "ब्लैकबर्ड" है. यह भी इलेक्ट्रिक पावरस्ट्रेन में हो सकती है. यह नेक्सन का कूप वर्जन हो सकती है. इसके X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है.

  5. टाटा अपनी "Sierra" को वापस ईवी वर्जन में आ सकती है. टाटा ने ऑटो एक्सपो 2020 में सिएरा ईवी को शोकेस किया था. यह अभी डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेप में है. इसके 2025 से पहले पहले आने की उम्मीद नहीं है.

  6. MG अपनी ZS EV फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है. यह एस्टर पर आधारित है, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. इसमें बड़ा बैटरी पैक होगा, जिसे इसकी ड्राइविंग रेंज बढ़ेगी.

  7. हुंडई अपनी Kona ईवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है. भारत में कंपनी की यह पहला इलेक्ट्रिक कार है, उम्मीद है कि हुंडई इस साल अपडेट लॉन्च करेगी.

  8. महिंद्र ने Auto Expo 2020 में eKUV100 को शोकेस किया था. इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. इस पर काम तेजी से चल रहा है. यह किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी. इसका ट्रायल जारी है.

  9. Hyundai अपनी IONIQ 5 लाने वाली है. इसमें दो बैटरी पैक होने की संभावना है. यह एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार किया गया है.

  10. हुंडई ने घोषणा की थी कि वह भारतीय बाजार में एक किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएगी. हालांकि, इस नई ईवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इसके आने में अभी समय है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI