Safest Budget Cars In India: कार खरीदते वक्त उसकी सेफ्टी रेटिंग पर भी एक बार जरूर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि, इससे ही तय होता है कि आप कार में बैठने के बाद कितने सुरक्षित रहेंगे. लेकिन, अगर आपको कार की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक बजट कार लेनी है, तो यह एक बड़ा चैलेंज हो सकता है. लेकिन, आज हमने आपके लिए इस चैलेंज को थोड़ा आसान कर दिया है. हम आपके लिए तीन ऐसी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत बहुत कम है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह तीनों कारें एकदम हिट हैं. ग्लोबल एनसीएपी ने इन कारों को क्रैश टेस्ट के बाद 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. क्रैश टेस्ट की 5 स्टार रेटिंग का मतलब होता है कि हादसे के समय काम में बैठे लोगों की जान का कम खतरा है, वह काफी हद तक सुरक्षित हैं.


टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच देश की सबसे सस्ती और सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. इसे ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है. ग्लोबल एनसीएपी ने इस एडल्ट के लिए 17 में से 16.45 स्कोर दिया है. कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं. टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 9.09 लाख रुपये तक जाती है. यह एक्स शोरूम कीमत है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)
टाटा अल्ट्रोज भी सबसे कम कीमत में आने वाली सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों की सूची में शामिल है. ग्लोबल एनसीएपी ने इसे भी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है. कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 17 में 16.13 स्कोर किया है. टाटा अल्ट्रोज में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे और भी कई फीचर्स है. टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 9.59 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा एक्सयूवी 300 भी ऐसी कारों में शामिल है, जो कम कीमत में ज्यादा सेफ्टी मुहैया कराती हैं. ग्लोबल एनसीएपी ने महिंद्रा एक्सयूवी 300 को अपने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. इसे एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 17 में से 16.42 स्कोर दिया गया है. इसमें सुरक्षा फीचर्स के तौर पर 7 एयरबैग हैं, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी है. महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होकर 13.46 लाख रुपये तक जाती है. यह एक्स शोरूम कीमत है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI