Best SUV's: लॉन्ग ट्रिप के लिए 4 सस्ती और अच्छी कारें, मिलेगा बड़ा बूट स्पेस
SUV's For Long Trip: यहां पर हम आपको कुछ ऐसी SUV's के बारे में बताएंगे जिनका बूट स्पेस अन्य की तुलना में काफी ज़्यादा है, वहीं इनकी कीमत मात्र 10 लाख रुपये है.
Top 4 Best SUV's For Long Trip: भारतीय ग्राहकों में एसयूवी खरीदने का एक अलग ही क्रेज है. बहुत से ग्राहकों को एसयूवी में दमदार पावर, फीचर्स के साथ-साथ एक बढ़िया बूट स्पेस की भी ज़रूरत होती है. देश में कॉम्पैक्ट सेगमेंट वाहन अपने बेहतरीन लुक, टॉप लेवल फीचर्स और बजट के कारण काफी लोकप्रिय है. अपने कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए अब ऑटोमेकर कंपनियां इसी सेग्मेंट की कई कारों को पेश कर रही हैं.
यहां पर हम आपको कुछ ऐसी SUV's के बारे में बताएंगे जिनका बूट स्पेस अन्य की तुलना में काफी ज़्यादा है, वहीं इनकी कीमत मात्र 10 लाख रुपये है.
Honda WR-V
जापान की कार निर्माता कंपनी Honda ने अपनी Honda WR-V में ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार 363 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस दिया है. इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेसिक Low-Cost Versions की कीमत 8.88 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 11.50 लाख रुपए(एक्स शोरूम) तक जाती है.
Renault Kiger
अगर आप Renault kiger का नया मॉडल लेते हैं तो उसमें आपको 405 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जो अन्य एसयूवी के बीच इसे काफी पॉपुलर बनाता है. फैमिली के साथ लॉन्ग ट्रिप के लिए यह एसयूवी एक बेहतर विकल्प हो सकती है. एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 5.84 लाख रुपए से प्रारंभ होती है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.40 लाख रूपए तक है.
Kia Sonet
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Kia, अपनी कॉम्पैक्ट SUV, Kia Sonet में 392 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध करवाती है. एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह एसयूवी 7.15 लाख रूपए से शुरू होकर 13.69 लाख रुपए तक उपलब्ध है.
Hyundai Vanue
चर्चित कॉम्पैक्ट एसयूवी, Hyundai Vanue को दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने पेश किया. Venue में आपको तमाम सुविधाओं के साथ-साथ एक बेहतरीन 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. Vanue की कीमत 7.11 लाख रुपए से शुरू होकर 11.84 लाख रुपए तक जाती है.
यह भी पढ़ें :-