Car Sales Report of July 2022: ऑटोमोबाइल कंपनियों की जुलाई महीने की कारों की बिक्री की रिपोर्ट जारी हो गई है, जिसमें कुछ कंपनियों ने अपनी कारों की खूब बिक्री की तो कुछ की बिक्री संतोषजनक नहीं रही. कारों की श्रेणी में सबसे ज्यादा बिक्री करने के मामले में पांच कंपनियों की ग्रोथ दर्ज की गई है. तो आइए देखते हैं टॉप-5 कार कंपनियों के क्या कहते हैं सेल्स के आंकड़े.


Maruti Suzuki


हमेशा की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी बिक्री के मामले में शीर्ष पर बनी हुई है. मारूति  ने पिछले महीने अपने कारों की कुल 1,29,802 यूनिट्स की सेल की है जिसमें जुलाई 2021 के 1,23,675 यूनिट्स मुकाबले 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.


Hyundai


इस सूची में हुंडई दूसरे पायदान पर है, जिसने जुलाई में पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 5% की वृद्धि दर्ज की है. जुलाई में हुंडई ने 50,000 यूनिट्स कारें बेची, जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी की 48,042 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई थी.


Tata Motors


टाटा मोटर्स के लिए जुलाई में बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए मासिक आधार पर सबसे ज्यादा कारों की बिक्री कर डाली. कंपनी ने जुलाई महीने में बिक्री में  57 प्रतिशत की उछाल के साथ का कुल 47,506 यूनिट्स कारों की सेल्स की, जबकि पिछले साल इसी दौरान टाटा ने 30,184 यूनिट्स कारें बेची थीं.


Mahindra


इस सूची में चौथे स्थान पर सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने के मामले में महिंद्रा ने अपना स्थान बनाया है. महिंद्रा ने जुलाई 2021 के 17,595 यूनिट्स कारों के मुकाबले में 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस साल जुलाई में 24, 238 यूनिट्स कारों की सेल्स की है.


Kia India


शुरूआत से ही किआ इंडिया की कारों को भारत में बहुत पसंद किया जाता रहा है. जुलाई महीने में किआ इस सूची में पांचवें स्थान पर रही. इस दौरान कंपनी ने कुल 22,022 यूनिट्स कारों की बिक्री की जो कि पिछले साल जुलाई के 15,016 यूनिट्स बिक्री के मुकाबले 47 प्रतिशत अधिक है.


यह भी पढ़ें :-


2 Wheeler EV Sales in July: टू-व्हीलर EV की अग्रणी कंपनी बनी Hero Electric, बाकी सब छूट गए पीछे


Maruti Suzuki Wagon R : खरीदने वाले हैं मारूति वैगन आर, तो पहले जान लीजिए सभी मॉडल का प्राइस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI