भारत में मौसम की बात की जाएं, तो साल में ज्यादा माह गर्मियों का सितम रहता है. ऐसे में कार के लिए एसी एक जरूरी फीचर हो जाता है. इसके अलावा कार मेकर्स की तरफ से ऑटोमेटिक कलाइमेट कंट्रोल फीचर ऑफर किया जाता है. साथ ही कार के इंटीरियर के तापमान को कंट्रोल करने के लिए सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं. आइए जानते हैं भारत में मौजूद वेंटिलेटेड सीट वाली कुछ कारों के बारे में...


Tata Nexon
कीमत  - 11.74 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
Tata Nexon XZ+ (P) वेरिएंट के फ्रंट सीट में वेंटिलेटेशन का फीचर ऑफर किया जाता है. यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसके अलावा कार को दो गियरबॉक्स मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी की तरफ से नेक्सॉन के इलेक्ट्रिफाइड वर्जन का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है.


Kia Sonet
कीमत - 12.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Kia Sonet के HTX+ वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया जा रहा है. HTX+ trim कार की कीमत 12.09 लाख रुपये है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. इसमें मल्टीपल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. Sonet में 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.


Maruti Suzuki XL
कीमत - 12,89 लाख रुपये 
Maruti Suzuki XL कार के Alpha+ Trim वेरिएंट के फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट ऑप्शन दिया गया है. इस अपडेटेड मॉडल में एक नया 6-स्पीड AT गियरबॉक्स दिया गया है. कार में 1.5 लीटर इंजन मिलता है.


Hyundai Verna
कीमत  - 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Hyundai Verna कार के SX(O) Trim वेरिएंट में वेंटिलेटेश सीट ऑप्शन दिया गया है. Hyundai Verna कार तीन इंजन ऑप्शन में आती है. कार में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल ऑप्शन मिलता है. अगर ट्रांसमिशन की बात करें, तो कार में 6-स्पीड MT, IVT, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड AT ऑप्शन दिए गए हैं.


Skoda Slavia
कीमत - 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Skoda Slavia कार के फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया गया है. Slavia को दो इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर TSI और 1.5 लीटर टीएसआई के साथ पेश किया गया है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI