Best Electric Cars in India: पिछला साल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी शानदार रहा. इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली. ये वाहन पर्यावरण के लिहाज से काफी अच्छे होते हैं. आज हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी साल 2022 में काफी अधिक डिमांड रही. आइए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.


टाटा नेक्सॉन ईवी


Tata Nexon Prime EV 2022 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. पिछले साल कुल EV बिक्री में इस कार की हिस्सेदारी 74% थी. इस कार की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार 312 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देती है. इसकी बैटरी को फास्ट चार्जर की मदद से लगभग एक घंटे में 30% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.



टाटा टिगोर ईवी


टाटा की ही एक और कार टाटा टिगोर ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. इस ई-कार में IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर मिलता है. इसमें 26 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसमें 315 किमी की रेंज मिलती है. इसका सिंक्रोनस मोटर में 55kW की पावर आउटपुट और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. फास्ट डीसी चार्जर का उपयोग करके इस कार को मात्र 59 मिनट में 10-80% से चार्ज किया जा सकता है.


एमजी जेडएस ईवी


MG की ZS ईवी 2022 की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक रही. नई MG ZS EV में 50.3 kWh का बैटरी मिलता है, जो कि एक 173.83bhp की पॉवर जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है. इस कार में 461 किलोमीटर प्रति चार्ज का माइलेज मिलता है.



हुंडई कोना


हुंडई कोना 2022 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की सूची में चौथे स्थान पर रही. इस कार में 39.2 kW का लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी दिया गया है, जिससे कार में 452 किमी की रेंज मिलती है. इस कार को देती 100% चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है. जबकि यह 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 0-80% तक केवल 57 मिनट में चार्ज हो सकती है.




वोल्वो XC40 रिचार्ज


वोल्वो XC40 एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में 408hp की पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 78 kW बैटरी पैक से जुड़ा है, यह सिंगल चार्ज पर 418 km की रेंज देने में सक्षम है. इस कार को फास्ट चार्ज मोड में लगभग 28 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.



यह भी पढ़ें :- Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा का सबसे पावरफुल इंजन हुआ डिस्काटिन्यू, जानिए क्या है कारण


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI