ये हैं देश की सबसे सुरक्षित कारें, Global NCAP ने दी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो उसके मन में तमाम अन्य चीजों के साथ-साथ सेफ्टी कंसर्न भी होता है.
जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो उसके मन में तमाम अन्य चीजों के साथ-साथ सेफ्टी कंसर्न भी होता है. कोई भी व्यक्ति यही चाहेगा कि वह जो भी कार खरीदे, वह कार सेफ्टी के लिहाज से अच्छी हो. ऐसे में आज हम आपको भारत में उपलब्ध कुछ ऐसी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. इन कारों को ग्लोबल एनसीएपी ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.
महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा एक्सयूवी700 को पिछले साल ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फाइव-स्टार रेटिंग मिली. एसयूवी में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट आदि भी हैं.
टाटा पंच
टाटा पंच को भी सुरक्षित कारों में गिना जाता है. इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में अच्छी रेटिंग मिली है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए इसे 5 स्टार दिए गए हैं जबकि बच्चों की सेफ्टी के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा एक्सयूवी300 को ग्लोबल एनसीएपी ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 5 स्टार रेटिंग जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली यह महिंद्रा की पहली कार थी.
टाटा अल्ट्रोज़
टाटा अल्ट्रोज़ हैचबैक को भी ग्लोबल एनसीएपी ने फाइव-स्टार रेटिंग दी है, इसके साथ ही अपने सेगमेंट में भारत की सबसे सुरक्षित कार बन गई है. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 3-स्टार रेटिंग दी गई है. अल्ट्रोज़ में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग और ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 2 एयरबैग हैं.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट के लिए 3 स्टार रेटिंग दी है. Nexon में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS ब्रेक्स और ISOFIX एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए