Electric Cars: ये हैं दुनिया की 5 सबसे तेज सुपरफास्ट चार्जिंग वाली कारें, एक बार चार्ज होने पर इतने किमी तक कर सकते हैं सफर
हुंडई (Hyundai) की यह कार एक सुपरफास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार है. एक घंटे की AC चार्जिंग पर यह कार 59 किमी चलने में सक्षम है.
Top 5 Fast Charging Electric Cars: भारत सहित विश्व भर में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के साथ इस सेगमेंट के बाजार का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है. इस अवसर को देखते हुए दुनियाभर की कई नामी कार कंपनियां बाजार में अपने प्रचलित वाहनों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स को ला रहीं हैं, साथ ही पहले के मुकाबले इनके उत्पादन में भी वृद्धि हुई है. फिलहाल अधिकतर इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने अधिक समय लगता है और यह इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. हालांकि, तकनीकों में सुधार करके इस समस्या को लगातार कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
हम आपको कुछ उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहें हैं जो सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं. ये हैं सबसे तेज चार्ज होने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें...
Porsche Taycan Plus
जर्मनी की स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) की पहली इलेक्ट्रिक कार पोर्श टायकन प्लस (Porsche Taycan Plus) है. यह दुनिया की सबसे तेज चार्ज होने वाली कार है. यह कार सभी बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स से लैस है और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में यह कार दुनिया भर में अपना क्षमता को सिद्ध कर चुकी है. यह कार सिर्फ एक घंटे की DC चार्जिंग में 1 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तक चल सकती है.
Kia EV6 Long Range 2WD
दुनिया की दूसरी सबसे तेज चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किआ (Kia) ने किया है. यह कार एक घंटे की DC चार्जिंग में 1,046 किमी तथा AC चार्जिंग में 51 किमी की दूरी तक जा सकती है.
Mercedes EQS 580 4MATIC
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज (Mercedes) की यह कार चार्जिंग के मामले में दुनिया की तीसरे नंबर की कार है. यह कार एक घंटे की AC चार्ज में करके 53 किमी और DC चार्जिंग में 788 किमी तक दौड़ सकती है .
Tesla Model Y लॉन्ग रेंज ड्यूल मोटर
जानी मानी कंपनी टेस्ला (Tesla) की मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में दूसरे नंबर पर है. AC चार्जिंग से एक घंटे चार्ज करने पर यह कार 54 किमी चल सकती है और DC चार्जिंग से 1 घंटे चार्ज में इससे लगभग 595 किमी की दूरी तय की जा सकती है.
Hyundai Ioniq लॉन्ग रेंज 2WD
हुंडई (Hyundai) की यह कार एक सुपरफास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार है. एक घंटे की AC चार्जिंग पर यह कार 59 किमी चलने में सक्षम है और DC चार्जिंग के साथ 1 घंटे चार्ज पर इससे 933 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है.