Top 5 SUV Sold In India In November 2021: SUV की बात करें तो नवंबर के महीने में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की सबसे ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. भारत में बिकने वाली टॉप 5 SUV में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) ने पहला स्थान हासिल किया है. इसकी कुल 10,760 यूनिट्स बिकी हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) रही है, जिसकी नवंबर में कुल 10,300 यूनिट्स बिकी हैं.


नंवबर में बिकी टॉप 5 SUV में और कौन-कौन शामिल?
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और हुंडई क्रेटा के बाद तीसरे नंबर पर Tata Nexon है, जिसकी नवंबर में कुल 9,831 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, चौथे नंबर पर Kia Seltos रही है, जिसकी बीते महीने कुल 8,859 बिकी हैं. इनके बाद इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर Hyundai Venue रही है, इसकी नवंबर में कुल 7,932 यूनिट्स ही बिकी हैं.


मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू होकर 11.10 लाख रुपये तक जाती है. यह दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है. कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 105PS पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड एमटी या 4-स्पीड एटी दिया गया है.


एक महीने में बिकी टॉप 10 कारें
वहीं, नवंबर महीने में देश में बिकी टॉप 10 कारों (SUV सहित सभी सेगमेंट मिलाकर) की बात करें तो नवंबर के महीने में बिकी टॉप 10 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कारें 7 कारें मारुति सुजुकी की हैं. इतना ही नहीं, टॉप 4 कारें भी मारुति सुजुकी की ही हैं. इसके बाद पांचवे नंबर पर हुंडई की SUV क्रेटा है.


टॉप 4 में सिर्फ मारुति सुजुकी की कारें रहीं
पहले नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर, दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट, तीसरे पर मारुति सुजुकी ऑल्टो, चौथे पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, पांचवें पर हुंडई क्रेटा, छठवें पर मारुति सुजुकी बलेनो, सातवें पर टाटा नेक्सन, आठवें पर मारुति सुजुकी ईको, नौवें पर मारुति सुजुकी अर्टिगा और दसवें नंबर पर किआ सेल्टोस आती है.


यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI