तीन-पंक्ति वाले वाहनों की मांग में वृद्धि स्पष्ट है. हाल ही में, बाजार में कई तीन-पंक्ति वाले वाहन आए हैं. हालांकि, ऐसी कारों की ज्यादा कीमत, इन्हें खरीदने वाले लोगों के लिए एक बड़ा सवाल होती है. ऐसे में हमने टॉप- 5 तीन-पंक्ति वाली एसयूवी और एमपीवी की सूची तैयार की है, जो देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से कम है.
रेनॉल्ट ट्राइबर
रेनॉल्ट ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.76 (एक्स-शोरूम) रुपये हैं, जिससे यह 10 लाख रुपये से कम वाली टॉप-5 तीन-पंक्ति की एमपीवी और एसयूवी सूची में पहले नाम पर आती है. इसे 4-स्टार क्रैश-टेस्ट रेटिंग मिली है. इसमें 1.0L NA पेट्रोल इंजन मिलता है. मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध हैं.
मारुति सुजुकी अर्टिगा
इस लिस्ट में सबसे एमपीवी नई मारुति सुजुकी अर्टिगा है. 7-सीटर MPV को हाल ही में अपडेटेड अवतार में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है. फ्रेश मॉडल के एक्सटीरियर में बदलाव है, अडवांस इंफोटेनमेंट यूनिट, अपडेटेड पावरट्रेन और एक नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है.
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो 10 लाख रुपये से कम वाली शीर्ष 5 तीन-पंक्ति एमपीवी, एसयूवी की इस सूची में सबसे पुरानी कार है. इसकी कीमत 9.20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. इसका बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर है और बॉक्सी लुक है.
महिंद्रा बोलेरो नियो
9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीयों के पास अधिक आधुनिक महिंद्रा बोलेरो नियो लेने का विकल्प है. नियो में बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर, रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट और 7 लोगों की सीट है.
किआ कैरेंस
किआ कैरेंस इस लिस्ट की सबसे पॉश और सबसे बड़ी कार है. यह 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है. कैरेंस तीन इंजन विकल्पों- 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L डीजल, और 1.4L टर्बो-पेट्रोल के साथ आती है. साथ ही, कुल 3 ट्रांसमिशन विकल्प- 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी हैं.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI