Top 5 Upcoming Electric Cars in India: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, धीरे-धीरे लोग ईवी को अपना रहे हैं. वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं, चलिए आज हम आपको इस साल आने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 11 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच होने वाली है.


टाटा पंच ईवी  


टाटा मोटर्स ने नए Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी की पेशकश की है. पंच ईवी एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट है जिसमें नेक्सन की स्टाइल से मेल खाती है. अन्य एक्सटीरियर में अपडेटेड टेल लाइट्स एयरोडायनमिक डिजाइंड एलॉय व्हील्स मिलते हैं. केबिन में बदलावों की बात करें तो 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रिवाइज्ड डैशबोर्ड लेआउट और एक नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल है. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग और एक 360 डिग्री कैमरा मिलता है. वहीं सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल है. टाटा पंच ईवी के प्राइस की बात करें तो 11 लाख रुपये से 15.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसमें 25 kWh और 35 kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं जो क्रमशः 321 km और 421 km की रेंज देने में सक्षम हैं.



सिट्रोएन C3X ईवी 


अपकमिंग C3X क्रॉसओवर सेडान एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आने के लिए तैयार है, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने के लिए डिजाइन में बदलाव किए गए हैं. इसमें अभी भी ईवी-स्पेसिफिक डिफरेंस साथ कूप जैसी रूफ मिलेगी. ये इलेक्ट्रिक सेडान भी C3X और C3 Aircross SUV के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की उम्मीद है. हालांकि इसकी डिटेल्स लिमिटेड हैं. पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें लगभग 44 kWh का बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है. C3X के समान इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग और एक रिवर्सिंग कैमरा मिलेगा. सिट्रोएन C3X ईवी संभवतः सितंबर में लॉन्च हो सकती है, इसकी प्राइस की बात करें तो 15 से 20 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.



टाटा कर्व ईवी


अपकमिंग टाटा कर्व ईवी कंपनी के लिए एक नए मॉडल की शुरूआत का प्रतीक है. इसकी डिजाइन लैंग्वेज कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी, नेक्सन ईवी और पंच ईवी की तरह होगी, जिसमें सामने की ओर एक लंबी एलईडी डीआरएल पट्टी, हेडलाइट्स के लिए ट्रेंग्युलर हाउसिंग और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स हैं. इसका केबिन न्यूनतम अपील पेश कर सकता है, जो इंफोटेनमेंट और ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले द्वारा हाइलाइट किया गया है. नेक्सन ईवी और हैरियर ईवी के बीच स्थित, इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में अपने टाटा भाई-बहनों के साथ प्रमुख फीचर्स साझा करने की उम्मीद है, जिसमें एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और एडीएएस जैसे फीचर्स शामिल हैं. पॉवरट्रेन की बात करें तो कर्व ईवी को कई बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की संभावना है. जिसमें 30 kWh और 40.5 kWh शामिल हो सकते हैं. टाटा कर्व ईवी संभवतः अप्रैल में लॉन्च हो सकती है, इसकी प्राइस की बात करें तो 20 से 25 लाख रुपये रहने की उम्मीद है.



मारुति ईवीएक्स


मारुति 2024 के अंत तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को भारतीय बाजार में पेश करेगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टेस्ट म्यूल्स को कई बार देखा गया है, जो दर्शाता है कि यह प्रोडक्शन के लिए तैयार होने के करीब है. डिजाइन हाइलाइट्स में स्लीक हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल, मस्कुलर व्हील आर्च और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं. इंटीरियर में एक मिनिमलिस्ट लेआउट होगा, जबकि इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेंटर में होंगी. इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सपेक्टेड फीचर्स में पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ईएससी और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर एसिटेंस फीचर्स जैसे; ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग से लैस होने की संभावना है. मारुति eVX में 60 kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है, और यह फ्रंट-व्हील ड्राइव और AWD सिस्टम दोनों में पेश की जा सकती है. मारुति ईवीएक्स संभवतः दिसंबर में लॉन्च हो सकती है, इसकी प्राइस की बात करें तो 22 से 28 लाख रुपये रहने की उम्मीद है.



महिंद्रा XUV.e8


महिंद्रा की मोस्ट डिमांडिंग मिड-साइज एसयूवी, XUV700, एक आल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट, XUV.e8 के रूप में पेश किए जाने के लिए तैयार है.  इसके दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो 60 kWh और 80 kWh के बीच हैं. जबकि खरीदारों के पास डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (AWD) का ऑप्शन भी हो सकता है. XUV.e8, INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड महिंद्रा की ईवी की नई लाइन की पहली पेशकश होगी. एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो XUV700 की तरह होगा. महिंद्रा XUV.e8 संभवतः इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है, इसकी प्राइस की बात करें तो 35 से 40 लाख रुपये रहने की उम्मीद है.



यह भी पढ़ें - 


जल्द भारत में आने वाली हैं दो नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी, आपको किसका है इंतजार?


जल्द बाजार में लॉन्च होगी महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी होगी एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI