7 Seater Cars: अगर आपके पास छोटी कार है और अपनी बड़ी फैमिली को एक साथ लेकर कहीं घूमने नहीं ले जा पाते या आपकी बड़ी फैमिली को कहीं जाने के लिए दो कारों में जाना पड़ता है, तो हम बता रहे हैं कुछ ऐसी 7-सीटर कारों के बारे में जिसमें आपकी पूरी फैमिली आराम से एक साथ बैठ सकती है. आइए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.


Toyota Innova Crysta


टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एक 7 सीटर फ़ैमली SUV है. इस कार में आरामदायक राइडिंग, पावरफुल इंजन के साथ अन्य कई शानदार फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं. यह 2 तरह के इंजन विकल्प में उपलब्ध है, जिसमें एक इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन और दूसरा, 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है. इस कार का इंजन से  2,694cc की पावर मिलती है. इससे 13.68 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलने का कंपनी दावा करती है. इस कार की शुरूआती कीमत 17.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


Mahindra TUV300


महिंद्रा की रग्ड कॉम्पैक्ट SUV, TUV300 एक अच्छा 7 सीटर का विकल्प है. इसकी कीमत 8.51 लाख रुपये से शुरु होती है और इसका टॉप एंड मॉडल 10.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिलता है. यह कार 1,493cc के इंजन के साथ आती है जो 3,750rpm पर 100bhp की पावर और 240 Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा करता है. मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलने वाले इस मॉडल से 18.49 kmpl की माइलेज मिलती है.


Renault Triber


रेनो की ट्राइबर भी 7 सीटर में एक अच्छा विकल्प है, इसका इंजन 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प में मिलता है. ट्राइबर को 1.0-लीटर के इंजन के साथ क्विड वाले CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसका 999cc का इंजन 71bhp की पावर और 96 Nm टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इससे 20 kmpl का माइलेज मिलता है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रूपये है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti suzuki Cars: मारुति लेकर आ रही है अपनी अब तक की सबसे एडवांस कार, बुकिंग शुरू


Hybrid पावरट्रेन के साथ आएगी होंडा की नई CR-V SUV, ऐसे होंगे इसके शानदार फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI