Top Affordable MPVs In India: भारत एक ऐसी सभ्यता वाला देश है, जहां परिवार को जोड़कर और साथ चलने की परंपरा आज भी जिंदा है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार के लिहाज से कार खरीदना चाहता है तो उसके मन में यह जरूर रहता होगा कि उसकी कार ऐसी हो, जिसमें उसका पूरा परिवार एक साथ बैठकर सफर कर सकें. इसीलिए, आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ एमपीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल की जानकारी देने वाले हैं, जो कम बजट में आती हैं लेकिन सिटिंग कैपेसिटी ज्यादा है.


डैटसन गो प्लस 
डैटसन गो प्लस एक 7 सिटर एमपीवी है, जो काफी किफायती है. डैटसन गो प्लस में 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है. कार में सेफ्टी के लिहाज से एंटी लॉक ब्रेकिंग और डुअल फ्रंट एयरबैग भी दिए जाते हैं. यह कार करीब 19 km तक का माइलेज देती है.


रेनॉ ट्राइबर
रेनॉ ट्राइबर भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी कारों में से एक है. कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.33 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए बढ़ जाती है. कार में 1.0-लीटर वाला 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 70bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है. यह भी 18 से 20km तक का माइलेज देती है.


मारुति सुजुकी एर्टिगा
मारुति सुजुकी एर्टिगा 7 सीटर एमपीवी कार है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन पर 19.01km जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 17.99km और सीएनजी पर 26.08Km/kg का माइलेज देती है. कार में 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन आता है, जो 77 किलोवाट अधिकतम पावर और 134 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. मारुति सुजुकी एर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 7,96,500 रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 10,69,500 रुपये तक जाती है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI