(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
त्यौहार से पहले इन 5 कारों की हो रही है बंपर बिक्री, देखें कौन-सी हैं ये कारें
चार महीने से लगातार नंबर-1 पर बिक रही मारुति WagonR को पीछे छोड़ Baleno पिछले महीने बिक्री में नंबर वन पर पहुंच गयी. आइये जानते हैं और कौन-कौन सी कारें हैं जो सबसे ज्यादा बिक रहीं हैं.
Top Five Selling Cars: जैसे-जैसे दिवाली नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे ऑटोमोबाइल सेक्टर में हलचल बढ़ती देखी जा सकती है. लोग धड़ाधड़ कारों को खरीदने और बुकिंग करने में लगे हुए हैं. यहां हम आपको उन पांच कारों के बारे में बता रहे हैं जो बिक्री के मामले में अपना लगातार दबदबा बनाये हुए हैं.
मारुति सुज़ुकी बलेनो
मारुति सुज़ुकी बलेनो ने अगस्त महीने में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ अपना दबदबा कायम कर लिया. अगस्त महीने में कंपनी ने बलेनो की 18,414 कारें बेच कर टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है. मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये सी शुरू होकर 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगनआर अगस्त से पहले 4 महीने से बिक्री में नंबर एक पर थी, अगस्त में ये जगह बलेनो ने ले ली. अगस्त में मारुति वैगनआर ने 18,398 कारों की बिक्री की. मारुति वैगनआर की कीमत 544,500 लाख रुपये से शुरू होकर 7,20,000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा
त्योहारी सीज़न में मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अगस्त महीने में कंपनी ने विटारा ब्रिजा के 15,193 यूनिट्स की बिक्री की. मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा की कीमत 7,99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
टाटा नेक्सन:
टाटा नेक्सन कार की बात करें तो अगस्त महीने में 15,085 यूनिट्स की बिक्री के साथ बेस्ट सेलिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर रही. नेक्सन की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 7,59,900 लाख रुपये से शुरू होकर 13,94,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
अगस्त महीने की सेल में पांचवे नंबर पर रहने वाली कार है मारुति सुजुकी ऑल्टो. जिसने अगस्त महीने में 14,388 कारें बेचीं. ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होकर 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें -