5 Most Affordable Hybrid Cars in India: लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को मद्देनजर रखते हुए देश में अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों कारों का चलन तेजी से बढ़ने लगा है. वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन की कमी कारण हाइब्रिड कार को इलेक्ट्रिक कार से बेहतर विकल्प समझा जा रहा है. हाईब्रिड कारों में सामान्य पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का भी उपयोग किया जाता है, जिससे कार का माइलेज बेहतर होता है. इन कारों में फ्यूल मोड और इलेक्ट्रिक मोड दोनों का विकल्प दिया जाता है.
Honda City e:HEV
Honda City e:HEV को हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये है. होंडा सिटी ई: एचईवी (Honda City e:HEV) में 1.5-लीटर का एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है जो एक सीवीटी गियरबॉक्स की मदद से 124 bhp की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को कार में दिए गए दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. कार में 172.8 वोल्ट का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. कार की टेक्नोलॉजी बिना किसी मैन्युअल एक्शन के ऑनबोर्ड कंप्यूटर का उपयोग करते हुए कार को इलेक्ट्रिक पावर और हाइब्रिड पावर के बीच स्विच कराती है. कंपनी इस कार से 26.5 kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है.
Toyota Camry Hybrid
देश में सस्ती हाइब्रिड कारों में टोयोटा की कैमरी हाईब्रिड (Camery Hybrid) का नाम शुमार है. कार में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 19.1 kmpl का माइलेज देती है. 245 वोल्ट के निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक के साथ इस इंजन को कनेक्ट किया गया है. इस कार में हाईब्रिड तकनीक का प्रयोग कई साल पहले से जा रहा है. इस कार की शुरूआती कीमत 44.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से 958 किमी की रेंज प्राप्त होती है. इंटीरियर और लुक्स के मामले में भी यह कार बेहद शानदार है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder
अभी हाल ही में अनवील की गई टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर है. मारुति सुजुकी के प्लेटफॉर्म पर आधारित मध्यम आकार की एसयूवी जल्द ही भारत में बिक्री के लिए जाएगी.यह दो इंजन विकल्प के साथ आएगी. से दो इंजनों के साथ पेश किया जाएगा, जिनमें से एक इंजन मारुति सुजुकी की 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर होगा, जो eCVT गियरबॉक्स के साथ हाइब्रिड इंजन होगा. यह कार प्योर ईवी मोड पर भी चल सकती है और इसमें एडब्ल्यूडी AWD का फीचर मिलेगा.
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी की आने वाली हाईब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर पर बेस्ड मारुति का उत्पाद है. ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन हाइडर के समान होगा. अपने सहयोगी टोयोटा की तरह मारुति भी इस कार को दो इंजन विकल्प में पेश करेगी, जिनमें से एक हाइब्रिड सिस्टम होगा. लेकिन इसका ईसीवीटी गियरबॉक्स और एडब्ल्यूडी सिस्टम में कुछ बदलाव हो सकता है. नेक्सा डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग खुल चुकी है. जिसके हाइब्रिड मॉडल की कीमत लगभग 15 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो सकती है.
Lexus ES 300H
यह इस लिस्ट की सबसे महंगी हाईब्रिड कार है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 59.90 लाख रुपए है. लेक्सस ई एस 300एच (Lexus ES 300H) में 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 1.6 kWh, निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक से जुड़ा है, और यह 214 bhp की कंबाइंड पावर और 221 Nm का टार्क उत्पन्न करती है. कंपनी कार से 22.5 kmpl का मिलने का दावा करती है. यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 8.9 सेकंड में पा लेती है. 10 एयरबैग सहित इस कार में ढेरों लग्जरी फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :-
BMW G 310 RR: कंपनी ने भारत में लॉन्च की नई स्पोर्ट्स बाइक, कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू
Upcoming Cars in India: बाजार में जल्द आने वाली हैं ये 5 जबरदस्त नई SUV, बस थोड़ा सा और इंतजार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI