Top Selling Cars: फेस्टिव सीजन होने की वजह से लोग अपनी पसंदीदा कार घर ले जा रहे हैं. टॉप कार सेलिंग कार के मामले में मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा और किआ जैसी कारों की सेल में अगस्त 2021 के मुकाबले साल 2022 में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. आइये आपको बताते हैं किस कम्पनी ने कितनी कारें बेचीं और कौन सी कार ने ज्यादा लोगों को लुभाया.


Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी ब्रिजा ने पिछले साल के मुकाबले 18% की बढ़त हासिल की है. अगस्त 2021 में कंपनी ने 12,906 यूनिट्स की बिक्री की थी, और अगस्त 2022 में 15,193 यूनिट्स की बिक्री की. आपको बता दें की लॉन्चिंग के बाद से ही ये कार सेलिंग के मामले में पहले नंबर पर बनी हुई है.


Tata Nexon: वहीं कार सेलिंग के मामले में दूसरे नंबर पर है टाटा नेक्सन कार, जिसने अगस्त 2021 में कुल 10,006 कारें बेंची थीं और अगस्त 2022 में 15,085 कार बेच कर 51% की वृद्धि हासिल की.


Hyundai Creta: कार बिक्री की बात करें तो हुंडई क्रेटा की डिमांड भी काफी शानदार रही है, हालांकि अगस्त 2021 के 12,597 यूनिट्स कार सेल करने के मुकाबले अगस्त 2022 में 12,577 की बिक्री के साथ हल्की सी गिरावट देखने को मिली है.


Tata Punch: वहीं अगस्त 2021 के बाद लॉन्च होनी वाली टाटा पंच भी अगस्त 2022 तक 12,006 यूनिट्स की बिक्री कर टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.


Maruti Suzuki Eeco: बिक्री के मामले में मारुती सुजुकी इको MUV भी अगस्त 2021 के 10,666 यूनिट्स के मुकाबले अगस्त 2022 में 11,999 यूनिट्स बिक्री कर 12% की वृद्धि के साथ अच्छी पोजीशन पर बैठी हुई है.


Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू कार ने बिक्री के मामले में 34% की बढ़त हासिल की है. अगस्त 2021 में इस कार के 8,377 यूनिट्स की सेल हुई थी और अगस्त 2022 में कंपनी ने 11,240 कारों की बिक्री की है.


Maruti Ertiga: मारुती अर्टिगा MUV कार बिक्री के मामले में अच्छी पोजीशन पर है. अगस्त 2021 में अर्टिगा के 6,251 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और अगस्त 2022 में कंपनी ने 9,314 कार बेच कर 49% की वृद्धि हासिल की.


Kia Seltos: किआ सेल्टोस ने भी मार्केट में अपनी अच्छी जगह बनाई हुई है. किआ सेल्टोस ने अगस्त 2021 में 8,619 कारों की बिक्री की और अगस्त 2022 में 8,652 कारों की बिक्री कर डाली.


Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो कार ने अगस्त 2021 में 3,218 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं इस साल अगस्त 2022 में कम्पनी ने 156% की बढ़त के साथ 8,246 कारों की बिक्री कर डाली.


Kia Sonet: वहीं किआ सोनेट इस कार सेलिंग की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाने वाली आखिरी कार है. जो अगस्त 2021 में 7,752 और अगस्त 2022 में 7,838 कार बेचने में सफल रही.


इसे भी पढ़ें-


Tata Motors Offers: डिस्काउंट मैदान में कूदी टाटा, पुराना स्टॉक खाली करने के लिए ऑफर्स की लगा दी लाइन


Upcoming Electric two wheeler: 2025 तक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले 10 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करेगी होंडा, ये है मास्टर प्लान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI