Car Technologies: ये हैं कार की 3 जबरदस्त टेक्नोलॉजीज, जानकर कहेंगे 'वाह'
Cars Technologies Updates: आज हम आपको मौजूदा वक्त की तीन शानदार कार टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें सेल्फ ड्राइविंग फीचर भी शामिल है.
Top Three Technologies Of Cars Technologies: बीते कुछ समय में टेक्नोलॉजी के मामले में ऑटो सेक्टर ने काफी तरक्की की है. आजकल नई-नई टेक्नोलॉजी से लैस कारें बाजार में उपलब्ध हैं. ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी आ चुकी हैं, जो ग्राहकों को लुभाने और कारों की बिक्री बढ़ाने में बहुत कारगर साबित हो रही हैं. कार कंपनियां लगातार ग्राहकों के लिए कार टेक्नोलॉजी का विकास कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपको मौजूदा वक्त की तीन शानदार कार टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें सेल्फ ड्राइविंग फीचर भी शामिल है. कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी विकसित कर चुकी हैं.
सेल्फ-ड्राइविंग
टेस्ला का नाम आपने जरूर ही सुना होगा. टोस्ला की कारें सेल्फ-ड्राइविंग फीचर और उनकी ड्राइविंग रेंज को लेकर जानती जाती हैं. कंपनी अपनी कारों के लिए सेल्फ-ड्राइविंग फीचर लाई है. आने वाले समय में इसका बड़ा स्कोप हो सकता है. कुछ देश सेल्फ-ड्राइविंग फीचर वाली कारों को सड़कों पर उतारने के बारे में विचार भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
बायोमेट्रिक एक्सेस
फिंगरप्रिंट स्कैनर भी कारों में आने लगा है. अभी तक आपने ऑफिसेस में एक्सेस लेने और स्मार्टफोन तथा लैपटॉप में एक्सेस के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल होते देखा होगा, लेकिन आने वाले समय में इसका इस्तेमाल कारों में होते हुए भी देखा जाएगा. अब कारें भी बायोमेट्रिक फीचर को इंटीग्रेट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. डोर्स और इग्निशन बटन बायोमेट्रिक एक्सेस से जोड़े जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
मॉनिटरिंग और रिमोट शटडाउन
कारों के लिए उनकी मॉनिटरिंग और रिमोट शटडाउन का फीचर भी बाजार में मौजूद है. इससे कार की सुरक्षा बढ़ती है. इसके साथ ही, आप सही समय पर कार की हेल्थ कंडीशन को पहचानकर उसके हिसाब से एक्शन ले सकते हैं. वहीं, रिमोट शटडाउन का इस्तेमाल आप दूसरे से ही कार के इंजन को बंद करने के लिए कर सकते हैं.