Car Safety Rating: ये हैं बेहद खराब सेफ्टी रेटिंग वाली 3 कारें, खरीदने से पहले कई बार सोचें
Car Safety Rating update: हम आपके लिए 3 ऐसी गाड़ियों की जानकारी लाए हैं, जो बजट गाड़ियां हैं लेकिन जिनकी सेफ्टी रेटिंग बहुत ज्यादा खराब है.
Worst Safety Rating Car: अगर आप कोई नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो जाहिर है कि बाजार में आपके लिए बहुत सारे विकल्प हैं. अलग-अलग खूबियों और अलग-अलग डिजाइन वाली कई कारें बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन, जब कोई नई कार खरीदनी होती है तो सिर्फ कार का डिजाइन ही नहीं देखा जाता बल्कि उसके फीचर्स भी देखे जाते हैं. इन फीचर्स में एक बहुत अहम फीचर सेफ्टी का भी होता है. बाजार में कई गाड़ियां हैं, जिन्हें अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है लेकिन कई ऐसी गाड़ियां भी हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा खराब रेटिंग मिली है. जीरो रेटिंग वाली भी कई गाड़ियां हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए 3 ऐसी गाड़ियों की जानकारी लाए हैं, जो बजट गाड़ियां हैं लेकिन जिनकी सेफ्टी रेटिंग बहुत ज्यादा खराब है. इन गाड़ियों को NCAP यानी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम से काफी खराब रेटिंग मिली है.
Maruti Eeco
Maruti EECO एक 7 सीटर कार है. NCAP ने 2016 में Maruti Eeco के नॉन एयरबैग नेरिएंट की टेस्टिंग की थी, जिसका वजन 1124 किलो था. इसमें सुरक्षा को लेकर कोई भी विशेषता नहीं मिली. NCAP ने Maruti Eeco को एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 0 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 2 स्टार दिए यानी साफ है कि यह सुरक्षा के लिहाज से एकदम ही कमजोर वाहन है.
Hyundai Santro
Hyundai Santro एक हैचबैक कार है. NCAP ने 2019 में हुंडई सैंट्रो की सेफ्टी टेस्टिंग की थी. कार में सेफ्टी के मद्देनजर कई कमियां नजर आईं. लेकिन, फिर भी यह अपने सेगमेंट काफी बेहतर है. NCAP ने इसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग, दोनों में ही 2-2 स्टार दिए हैं. कंपनी ने ड्राइवर साइड एयरबैग वाले कार वेरिएंट को टेस्ट किया था. इसका वजन 1099 किलोग्राम था.
Maruti Suzuki S-PRESSO
Maruti Suzuki S-PRESSO को NCAP ने साल 2020 में टेस्ट किया था. इसके भी ड्राइवर साइड एयरबैग वाले वेरिएंट की सेफ्टी टेस्टिंग की गई थी. NCAP ने इसे एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 0 और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में 2 स्टार दिए हैं. इसके बॉडी शेल इंटरगिटी को भी अस्थिर बताया गया है.