Upcoming Cars: इस महीने लॉन्च होने वाली हैं ये कारें, अभी जान लें स्पेसिफिकेशन्स
Top Upcoming Cars: कई कार कंपनियां इस महीने अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है. ऐसे में आपके लिए तमाम विकल्प होंगे, जिनमें से आप अपनी मनपसंद कार चुन सकते हैं.
Top Upcoming Cars January 2022: अगर आप अपने नए साल की शुरुआत एक ऐसी कार खरीदकर करना चाहते हैं, जिसे नए साल में ही लॉन्च किया गया हो, तो आपको बता दें कि जनवरी का यह महीना आपके लिए कई विकल्प लाने वाला है. कई कार कंपनियां इस महीने अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है. ऐसे में आपके लिए तमाम विकल्प होंगे, जिनमें से आप अपनी मनपसंद कार चुन सकते हैं. तो चलिए आज जनवरी 2022 में लॉन्च होने वाली कुछ नई कारों के बारे में जानते हैं.
किआ कैरेंस (Kia Carens)
भारत में किआ की चौथी पेशकश इस महीने आने वाली है. कार का नाम किआ कैरेंस है. यह तीन-रो SUV कार है. किआ ने पिछले महीने किआ कैरेंस का अनावरण किया था और बताया था 14 जनवरी 2022 से इसकी बुकिंग शुरू होगी. किआ कैरेंस इसी महीने के अंत में लॉन्च की जा सकती है. यह पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के ऑप्शन साथ आएगी. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Alcazar, Tata Safari जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक
स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq)
स्कोडा ऑटो इंडिया इस महीने स्कोडा कोडिएक कार लाने वाली है. यह 10 जनवरी को आएगी. कंपनी ने स्कोडा कोडिएक एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन पिछले साल ग्लोबल स्तर पर पेश किया था. स्कोडा कोडिएक में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 190hp का आउटपुट और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. बाजार में इसकी टक्कर हुंडई टक्सन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसे कारों से होगा.
यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत
टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux)
टोयोटा भारत में अपने हिलक्स मॉडल को लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा 23 जनवरी को यह कार लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी की ओर से लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई. वैश्विक बाजारों में बेचा जाने वाला हिल्क्स मॉडल 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है.