Toyota Avanza: जल्द लॉन्च होने जा रही है Toyota की नई 7 सीटर कार, ढेर सारे फीचर्स से होगी लैस
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार टोयोटा अवांजा में 1.3L नेचरली एस्पिरेटेड DOHC, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 98 PS की पावर और 121 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
![Toyota Avanza: जल्द लॉन्च होने जा रही है Toyota की नई 7 सीटर कार, ढेर सारे फीचर्स से होगी लैस Toyota Avanza Toyota Kirloskar will be launch soon a new seven seater car Avanza In India see full details Toyota Avanza: जल्द लॉन्च होने जा रही है Toyota की नई 7 सीटर कार, ढेर सारे फीचर्स से होगी लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/c240177db0a7521b86fde52e17d2bd091663564201590456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Avanza Launch Soon: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) जल्द ही देश में अपनी एक नई 7 सीटर कार को पेश करने वाली है. इस कार का नाम टोयोटा अवांजा (Toyota Avanza) होगा. इस कार में ढेर सारे फीचर्स मिलने के साथ कम कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कार मारुति की अर्टिगा से काफी मिलती जुलती हो सकती है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार मारुति और टोयोटा के पार्टनरशिप के तहत पेश की जा सकती है. लॉन्चिंग के बाद यह एमपीवी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कारेन्स, महिंद्रा मराजो और रेनो ट्राइबर जैसी कारों से मुकाबला करेगी. तो चलिए जानते हैं टोयोटा अवांजा में क्या कुछ होगा खास.
लुक और फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा अवांजा एक 5 मीटर लंबी एमपीवी होगी जिसे DNGA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें एंगुलर फॉग लैंप, स्लिम टेललाइट्स, ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप दिए जा सकते हैं. फीचर्स के तौर पर इस कार में 4.2 इंच फुल टीएफटी एमआईडी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर, 6 एयरबैग्स, फ्रंट डिपार्चर अलर्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलाइजन वॉर्निंग जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
इंजन और पावर
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार टोयोटा अवांजा में 1.3L नेचरली एस्पिरेटेड DOHC, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 98 PS की पावर और 121 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. साथ ही इसमें 1.5 L पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 106 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इस कार में 2WD सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Upcoming Electric Cars: जल्द भारत में आएंगी इन देशी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें, जानें क्या होगी खासियत
Grand Vitara Review: कैसा है मारुति ग्रैंड विटारा का ऑटोमैटिक वेरिएंट, देखिए फुल रिव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)