Toyota Cars Price Hike: मारुति सुजुकि और टाटा जैसी कई वाहन विनिर्माता कंपनियों की तरह ही अब वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भी कार खरीदने वाले लोगों को झटका दिया है. दरअसल, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी कारों की कीमत में अगले साल से इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 1 जनवरी 2022 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी.
वाहनों की कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी की ओर से कच्चे माल की कीमतों में उछाल को कारण बताया गया है. कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में उछाल के असर को कम करने के लिए यह फैसला लिया है. बता दें कि टोयोटा भारतीय बाजार में गलांज़ा, अर्बन क्रूसर, इन्नोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर जैसे वाहनों की बिक्री करती है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कच्चे माल समेत इनपुट लागत में लगातार वृद्धि के कारण वाहनों की कीमतों में बदलाव की आवश्यकता है. हमने हमारे ग्राहकों पर लागत वृद्धि के प्रभाव को कम से कम सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये हैं.’’
गौरतलब है कि टोयोटा के अलावा मारुती सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस्पात, तांबा और अल्युमीनियम जैसे जरुरी कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
इनके अलावा मर्सिडीज बेंज इंडिया और ऑडी ने अभी अपनी कारें महंगी करने का ऐलान किया है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने हाल ही में कहा था कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए केवल चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में एक जनवरी, 2021 से दो प्रतिशत तक की वृद्धि की जायेगी.
वहीं, ऑडी इंडिया ने कहा था कि बढ़ते कच्चे माल और परिचालन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की आवश्यकता है. कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI