जापानी ऑटोमेकर टोयोटा ने अपने दो मॉडलों- Urban Cruiser और Glanza की क़ीमत में इज़ाफ़ा किया है. दोनों गाड़ियों की बढ़ी हुई क़ीमतें 1 मई यानी आज से लागू होंगी. हालांकि, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन गाड़ियों की कितनी कीमत बढ़ाई गयी है. बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा को टोयोटा तथा सुजुकी ब्रांडों के बीच साझेदारी के रूप में विश्व स्तर पर बेचा जाता है. अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा (टोयोटा ग्लैंजा), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) के रीबैज वर्जन हैं.
कंपनी ने बताई क़ीमत बढ़ाने की वजह
टोयोटा ने गाड़ियों के दामों में वृद्धि को लेकर अपनी सफ़ाई दी है और कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण इनपुट लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए वृद्धि की आवश्यकता है. कार निर्माता ने कहा, “हमारे मूल्यवान ग्राहकों पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए समग्र मूल्य वृद्धि को कम किया गया है.”
अन्य कंपनियों ने भी बढ़ाई कीमत
भारत में टोयोटा अकेली कम्पनी नहीं है, जिसने अपनी गाड़ियों कि दामों में इज़ाफ़ा किया है बल्कि कई अन्य ऑटोमेकर कमनियों ने भी कच्चे माल के दामों में बढ़ोत्तरी व सप्लाई चेन में रुकावट का हवाला देकर दाम बढ़ाए हैं. महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी कई कम्पनियों ने अपने मॉडल लाइनअप में कीमतों में सिलसिलेवार तरीक़े से बढ़ोतरी की है.
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं. टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है, जो 23 अप्रैल 2022 से लागू हो गई है. यह बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से अलग अलग की गई है. कंपनी का कहना था कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने की वजह से कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI