Toyota Electric Car Design & Size: तमाम कार कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने को लेकर काम कर रही हैं क्योंकि उन्हें दिख रहा है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बहुत तेजी से बढ़ने वाला है. इसका सबसे बड़ा कारण है, इन कारों के चलने का खर्च. इलेक्ट्रिक कारों को इस्तेमाल करने का खर्च बहुत कम होता है. इसीलिए लोग इन्हें पंसद कर रहे हैं. लोगों को पसंद को देखते हुए ही कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान दे रही हैं. ऐसी कंपनियों में टोयोटा भी शामिल है.


टोयोटा (Toyota) ने एक नया इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है. इसका नाम “C+pod” दिया गया है. यह अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) है. इसीलिए यह बेहद छोटी कार है. इसके जरिए मोबिलिटी आसान होगी. इसके साथ ही इनडोर चार्जिंग स्टेशनों या प्वाइंट्स पर इन्हें आसानी से चार्ज करने के लिए ले जाया सकेगा क्योंकि यह कम जगह लेगी.


एनवायरमेंट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार
यह नई C+pod एनवायरमेंट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार है, जो टू-सीटिंग अरेंजमेंट के साथ आ सकती है. इसमें 9.06 kWh लिथियम-आयन बैटरी हो सकती है और यह कार यह 150 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा हो सकती है. वहीं, अरग साइज की बात करें तो C+pod, टाटा नैनो कार से भी काफी छोटी है.


कार की लंबाई में 2,490 मिमी है, चौड़ाई 1,290mm है और ऊंची 1,550mm है. ऐसे में देखा जाए तो सस्ती रेंज के कारण पॉपुलर रही टाटा नैनो भी इस कार से लंबी है, हालांकि, कंपनी ने नैनो को अब बंद कर दिया है. नैनो की लंबाई 3,164 मिमी थी, जो टोयोटा के C+pod की लंबाई से काफी ज्यादा है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI