Toyota Fortuner, Legender और Innova की कीमतें बढ़ीं, ये रही नई प्राइस लिस्ट
Toyota Cars Price Hike: कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लीजेंडर पर 1.10 लाख रुपये तक बढ़ाए हैं जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
![Toyota Fortuner, Legender और Innova की कीमतें बढ़ीं, ये रही नई प्राइस लिस्ट toyota fortuner legender innova crysta price hike check new price list of Cars Toyota Fortuner, Legender और Innova की कीमतें बढ़ीं, ये रही नई प्राइस लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2016/12/22151149/Toyota-Fortuner-3-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Toyota Cars New Price List: टोयोटा (Toyota) ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है. टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर (Toyota Fortuner Legender) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) कारें महंगी हो गई हैं. कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लीजेंडर पर 1.10 लाख रुपये तक बढ़ाए हैं जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा कीमतें
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.7 GX (-) MT है, जिसकी कीमत 16,89,000 रुपये एक्स शोरूम है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 2.4 ZX AT है, जिसकी कीमत 25,32,000 रुपये है. इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर का बेस वेरिएंट टोयोटा फॉर्च्यूनर (2.7L) 4x2 MT, है, जिसकी कीमत 31,39,000 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट (2.8L) 4X4 AT की कीमत 39,28,000 रुपये है. यह कीमतें हमने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली हैं.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
फॉर्च्यूनर लीजेंडर की कीमत
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर का बेस वेरिएंट टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर (2.8L) 4x2 AT है, जिसकी कीमत 39,71,000 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट (2.8L) 4x4 AT की कीमत 43,43,000 रुपये है. यह सभी कीमतें दिल्ली की हैं और एक्स शोरूम हैं. हालांकि, यह कीमत बदल भी सकती हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऐसा कहा है. कंपनी ने लिखा है कि कार खरीदने से पहले पास के डीलर के कीमत के बारे में जान लें.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
कंपनी ने कीमत बढ़ाने पर क्या कहा?
टोयोटा के अनुसार, स्टील, तांबा, एल्युमिनियम और कीमती धातुओं जैसी कई वस्तुओं के दाम पिछले एक साल में बढ़े हैं और ऐसे में नुकसान से बचने के लिए कुछ बोझ ग्राहकों पर डाला जा रहा है. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि बढ़ती लागत के बीच पूरा प्रयास किया गया है कि ग्राहकों के ऊपर ज्यादा बोझ न डाला जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)