Toyota Fortuner Price in Pakistan Vs India: टोयोटा फॉर्च्यूनर का लोहा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी माना जाता है. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी ऐसे देशों में आता है. तो हमने सोचा कि क्यों न भारत में बेची जा रही है टोयोटा फॉर्च्यूनर और पाकिस्तान में बेची जा रही टोयोटा फॉर्च्यूनर को कंपेयर किया जाए. और जब हमने ऐसा किया तो पाया कि पाकिस्तान में टोयोटा फॉर्च्यूनर इतनी महंगी है कि उसकी कीमत में भारत में दो फॉर्च्यूनर और दो महिंद्रा थार आ सकती हैं.
भारत में 30 तो पाकिस्तान में 81 लाख है शुरुआती कीमत
भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 30.73 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जो 38.18 लाख रुपये तक जाती है. 38.18 लाख रुपये में भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर का (2.8L) 4x4 MT वेरिएं मिलता है. यह कीमतें एक्स शोरूम की हैं. वहीं, भारत के मुकाबले अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत शुरू ही 81.49 लाख रुपये से होती है, जो 98.49 लाख रुपये तक पहुंचती है. पाकिस्तान में 98.49 रुपये में फॉर्च्यूनर सिग्मा4 (4X4 1GD HI Diesel) वेरिएंट आता है. यह लगभग ऐसा ही वेरिएंट है जैसा भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर (2.8L) 4x4 MT है. भारत में इसकी कीमत 38.18 लाख रुपये है जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 98.49 लाख रुपये हो जाती है.
भारत में दो फॉर्च्यूनर, दो थार आ सकती हैं
अगर देखा जाए तो जितनी कीमत में पाकिस्तान में फॉर्च्यूनर सिग्मा4 (4X4 1GD HI Diesel) वेरिएंट आता है, उतने रुपयों में भारत के अंदर आप दो टोयोटा फॉर्च्यूनर और दो महिंद्रा थार खरीद सकते हैं. दो महिंद्रा थार की कुल कीमत 25.56 लाख रुपये (12.78 लाख रुपये प्रति कार- शुरुआती एक्स शोरूम कीमत) हैं जबकि दो फॉर्च्यूनर (2.8L) 4x4 MT की कुल कीमत 76.36 लाख रुपये है. इन चारों की कीमत जोड़ दें तो करीब 1.02 करोड़ होती है, जो पाकिस्तान में मिलने वाली फॉर्च्यूनर सिग्मा4 (4X4 1GD HI Diesel) की कीमत से सिर्फ 4 लाख रुपये ज्यादा है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI