(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बहुत ही कम दाम में Toyota Fortuner खरीदने का मौका, यहां 8.5 लाख से शुरू है कीमत
Used Toyota Fortuner: सड़क पर चलते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर कार जैसा स्वैग शायद ही किसी दूसरी कार का होता होगा.
Second Hand Toyota Fortuner: सड़क पर चलते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर कार जैसा स्वैग शायद ही किसी दूसरी कार का होता होगा. ऐसे में काफी लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदने का सपना देखते हैं लेकिन जितनी शानदार यह एसयूवी कार है, उतनी ही महंगी भी है. टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस वैरिएंट की कीमत भी 30 लाख रुपये से ऊपर है. बड़ी संख्या में लोग इसकी महंगी कीमत होने के कारण इसे नहीं खरीद पाते हैं लेकिन ऐसे लोगों के पास पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदने का विकल्प हमेशा होता है. इसलिए, आज हम कुछ पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बहुत ही कम कीमत में बिक रही हैं. हमने इन कारों को महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर 19 फरवरी को देखा है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2011 TOYOTA FORTUNER 3.0 LIMITED EDITION के लिए 8.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 155646 किलोमीटर चली है. कार सेकेंड ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह ग्रे कलर की कार है, जो बिक्री के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है.
2012 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 11.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 88000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह सफेद रंग की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
2012 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 12 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 99067 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह सफेद रंग की कार है, जो बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है.
2013 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 14 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 45611 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह सफेद रंग की कार है, जो बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा