Used Toyota Fortuner Price In Delhi: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर Toyota Fortuner 3.0 LIMITED EDITION कार लिस्टेड है, जिसकी कीमत 8.5 लाख रुपये है. हालांकि, मौजूदा वक्त में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत इससे कम से कम चार गुना ज्यादा है. वेबसाइट पर लिस्टेड टोयोटा फॉर्च्यूनर 2011 का मॉडल है, जिसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार 155646 Km चली हुई है और यह सेकेंड ओनर कार है. यह कार फरीदाबाद में है, इसका रंग ग्रे है.
इसके अलावा एक और टोयोटा फॉर्च्यूनर वेबसाइट पर लिस्टेड है लेकिन उसकी कीमत इससे ज्यादा है. यह TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 का 2013 का मॉडल है. इसकी कीमत 12.25 लाख रुपये है. कार में डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार 138000 Km चली हुई है और फर्स्ट ओनर है. कार का रंग सफेद है. यह दिल्ली में है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
इनके अलावा वेबसाइट पर एक BMW X1 SDRIVE 20D कार भी लिस्टेड है, जिसकी कीमत 7.8 लाख रुपये दर्ज कराई गई है. यह कार 2012 का मॉडल है. BMW X1 SDRIVE 20D में डीजल इंजन है. यह कार अभी तक कुल 99 हजार किलोमीटर चल चुकी है. अभी कार फर्स्ट ओनर है, अब जो भी इसे खरीदेगा वह सेकेंड ओनर होगा. कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. यह कार गाजियाबाद में है.
वेबसाइट पर एक BMW 3 SERIES 320D SPORTLINE भी लिस्टेड है. यह कार नोएडा में है. यह 2013 का मॉडल है, जिसकी कीमत 13.95 लाख रुपये दर्ज की गई है. कार में डीजल इंजन है. यह कार अभी तक कुल 80 हजार किलोमीटर चल चुकी है. अभी कार फर्स्ट ओनर है. कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है और यह सफेद रंग की है. यह दोनों कारें हमने 20 दिसंबर की सुबह देखीं.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
इसके अलावा हमने एक मर्सिडीज बेंज ई क्लास ई250 सीडीआई (MERCEDES BENZ E CLASS E250 CDI BLUEEFFICIENCY) का साल 2010 मॉडल भी वेबसाइट पर लिस्टेड देखा. इसकी कीमत 7.65 रुपये में दर्ज की गई है. कार 70,599 Km चली हुई है. कार में डीजल इंजन है और यह कार अभी फर्स्ट ऑनर है, जो भी कार को खरीदेगा वह सेकेंड होगा. यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग ब्लू है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI