Toyota fortuner: यहां आधी से भी कम कीमत में मिल रही है टोयोटा की ये SUV, जानिए क्यों
Used Toyota Fortuner: हमने जब टोयोटा यू ट्रस्ट वेबसाइट को चेक किया है तो पाया कि वहां एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 4X2 मैन्युअल ट्रांसमिशन 2013 मॉडल लिस्टेड है.
Used Toyota Fortuner Price in Delhi: अगर आप टोयोटा की फॉर्च्यूनर कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन नई कार खरीदने का बजट नहीं है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है. आपके पास पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने का विकल्प मौजूद है. लेकिन, जैसे ही बात पुरानी कार खरीदने की आती है वैसे ही मन में यह भी ख्याल आता है कि क्या पुरानी कार खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं. आपकी इस चिंता की भी हमने समाधान तलाश लिया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर 4X2 मैन्युअल ट्रांसमिशन
ऐसे में हम आपको आज एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी काफी हद तक संभावना है कि वह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो. दरअसल, टोयोटा नई गाड़ियां बेचने के साथ-साथ पुरानी गाड़ियों का व्यापार भी करती है. पुरानी कारों से जुड़ा व्यापार कंपनी टोयोटा यू ट्रस्ट नाम से करती है. ऐसे में हमने जब टोयोटा यू ट्रस्ट वेबसाइट को चेक किया है तो हमने पाया कि वहां एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 4X2 मैन्युअल ट्रांसमिशन 2013 मॉडल लिस्टेड है.
यह फॉर्च्यूनर कार कुल 138200 किलोमीटर चल चुकी है. यह फर्स्ट ओनर SUV है. हालांकि, इसका इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है. कार का फ्यूल टाइप डीजल है. वहीं अगर इसके इंजन की बात करें तो इस फॉर्च्यूनर कार में 2982 सीसी का इंजन है. SUV की लंबाई 4705mm, ऊंचाई 1850mm, चौड़ाई 1840mm और कुल वजन 1880 है. SUV का रंग सफेद है. यह कार दिल्ली के उत्तम यू ट्रस्ट डीलर के पास है. हमने SUV को 12 दिसंबर को लिस्टेड देखा है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 13,25,000 मेंशन की गई है. हालांकि, यहां आपको बता दें कि आपको अच्छी डील के लिए यहां कीमत पर अच्छे से नेगोशिएट करना होगा.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
मारुति ऑल्टो 800: एक पुरानी Maruti Alto 800 को केवल 65000 रुपये में खरीदा जा सकता है. कार मारुति की सेकंड हैंड कार है, सेकंड हैंड कार बेचने वाली मारुति की ही वेबसाइट ट्रू वेल्यू पर लिस्ट की गई है. यह ऑल्टो 800 का 2013 मॉडल है. कार 60000 किलोमीटर चल चुकी है और यह एक पेट्रोल कार है. यह फर्स्ट ऑनर कार है मतलब जिसने इसे सबसे पहले खरीदा था वही इसे बेच रहा है.
Maruti Wagon R के वीएक्सआई वेरिएंट को केलव 1.8 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे मारुति सुजुकी ट्रू वेल्यू पर लिस्ट किया गया है. यह पेट्रोल कार है, 2014 मॉडल है और 85770 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. यह मेनुअल ट्रांसमिशन वाली कार है और शिमला में रजिस्टर है. इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है मतलब यह सेकंड ऑनर गाड़ी है. इसका रंग व्हाइट है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी ख़रीदने की सलाह नहीं दी जाती है.