(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यू बलेनो और ग्लैंजा का आने वाला है CNG वैरिएंट! महंगे पेट्रोल की टेंशन से हो जाएंगे फ्री
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोग सीएनजी कारों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोग सीएनजी कारों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. कार बनाने वाली कंपनियां भी लोगों की डिमांड को समझ रही हैं और इसी का नतीजा है कि मौजूदा समय में सीएनजी कारों का एक लंबा पोर्टफोलियो तैयार हो चुका है. कई कंपनियां अपनी कारों को सीएनजी किट के साथ बाजार में लॉन्च कर रही हैं. अब इन्हीं में दो और नई कारों का नाम भी जुड़ने वाला है. दरअसल, मारुति सुजुकी और टोयोटा ने हाल ही में अपनी दो नई कारें लॉन्च की हैं. मारुति सुजुकी ने बलेनो का नया फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च किया है और टोयोटा ने अपनी ग्लैंजा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. अब यह दोनों कारें सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च होने वाली है.
टोयोटा इंडिया की वेबसाइट पर ग्लैंजा सीएनजी के लॉन्च को कन्फर्म भी किया गया है. वेबसाइट के अनुसार, ग्लैंजा सीएनजी 25kmpl का माइलेज देगी. कार का सीएनजी वैंरिएंट मौजूदा वेरिएंट में मिलने वाले 1197cc इंजन के साथ मिलेगा. हालांकि, इंजन की पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता अलग हो सकती है. ग्लैंजा सीएनजी को केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है. अभी ग्लैंजा चार वैरिएंट- E,S,G और V में आती है. इसका सीएनजी वैंरिएंट सिर्फ बेस और मिडल वैरियंट में ही मिलेगा. इसकी कीमत मौजूदा वैरिएंट से ज्यादा होगी. सीएनजी वैंरियंट की कीमत करीब 80 हजार रुपये तक बढ़ सकती है.
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति बलेनो के सीएनजी वैरिएंट को लेकर भी उम्मीद की जा रही है कि इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग की पुख्ता खबरें अभी नहीं हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी न्यू बलेनो 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये की कीमत के बीच आती है. इसमें 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए