Toyota Glanza: जापानी कार निर्माता कंपनी  टोयोटा किर्लोस्कर भारत में लगातार खुद को अपडेट करने में जुटी हुई है. अभी हाल ही में कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder) को लॉन्च किया है. साथ ही जल्द ही कई और गाड़ियां भी देश में लॉन्च होने वाली हैं. जिसमें नई अपडेटेड इनोवा (Innova) भी शामिल है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लैंजा (Glanza) को CNG अवतार में लॉन्च करने वाली है. इसकी टेस्टिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इस कार की खासियत. 


ग्लैंजा CNG के फीचर्स


इस 5-सीटर CNG कार में एक 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इस कार में सुरक्षा के लिए रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. 


ग्लैंजा CNG का लुक


यह कार सुजुकी बलेनो को रिबैज डिजाइन है. इसमें फुल LED लाइटिंग सेटअप, पावर एंटेना, ब्लैक-आउट ग्रिल, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, क्रोम आउटलाइन, वाइड एयर डैम, स्लेटेड ग्रिल पैटर्न, मस्कुलर बोनट देखने को मिलता है. साथ ही इसमें नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर को शामिल किया गया है. 


ग्लैंजा CNG का इंजन


नई ग्लैंजा फेसलिफ्ट में एक 1.2-L का BS6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें CNG के विकल्प को जोड़ा जाएगा. यह इंजन 76hp की अधिकतम पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस कार को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा. 


कितनी होगी कीमत?


फिलहाल ग्लैंजा के पेट्रोल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6.59 लाख रुपये है. जबकि इसके CNG मॉडल की कीमत इससे कुछ ज्यादा ही होने की उम्मीद होगी. इसके कीमतों की घोषणा कंपनी इसके लॉन्चिंग के समय ही करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Best CNG Cars: अगर CNG कार लेने जा रहे हैं तो 8 लाख से कम कीमत में ये हैं बेस्ट ऑपशन, देखें लिस्ट


Mahindra Price Hiked: महिंद्रा के ग्राहकों को लगा झटका, इतनी बढ़ गई Bolero और Bolero Neo Plus की कीमतें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI