टोयोटा ग्लैंजा को भारत में लॉन्च किया गया है, इसके सिस्टर मॉडल मारुति सुजुकी बलेनो के लॉन्च होने के कुछ ही हफ्ते बाद इसे लॉन्च किया गया है. टोयोटा ने कई सप्ताह पहले ही इसकी प्रीबुकिंग लेना शुरू कर दिया था. इसकी प्रीबुकिंग 11,000 रुपये में टोयोटा की डीलरशिप और वेबसाइट पर की जा रही थी. कंपनी ने इसके 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसमें E, S, G और V शामिल हैं. इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया गया है.


पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90hp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किय गया है. टोयोटा की भारत में यह पहली कार है जोकि AMT गियरबॉक्स के साथ आई है. 


फीचर्स और डिजाइन


स्टाइल की बात करें तो नई Glanza (अपने पुराने वेरिएंट की तरह) में बलेनो के साथ बहुत कुछ एक जैसा है, जिस पर यह बेस है. इस बार टोयोटा ने दोनों मॉडलों में अंतर करने की काफी कोशिश की है. नई ग्लैंज़ा में एक नया कैमरी का ग्रिल, एक स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर और सिंपल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट ग्राफिक्स के साथ नई हेडलाइट्स (तीन-ब्लॉक डीआरएल बलेनो के लिए अनन्य हैं) मिलती हैं.


अंदर भी नई बलेनो के डिजाइन और लेआउट काफी मिलते जुलते हैं, क्योंकि इसमें एक लेयर्ड डैशबोर्ड, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन भी मिलता है. इंटीरियर में बड़ा बदलाव पूरे केबिन में देखा जाने वाला ब्लैक और बेज कलर स्कीम है, जो इसे एक अपमार्केट लुक देता है. Glanza की शुरुआती कीमत बेस E ट्रिम के लिए 6.39 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक S ऑटोमैटिक ट्रिम (एक्स-शोरूम, भारत) के लिए 9.69 लाख रुपये तक जाती है.




टोयोटा Glanza पर कई किट दे रही है, क्योंकि टॉप-स्पेक वेरिएंट हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा, 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, 'टोयोटा आई-कनेक्ट' कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट के साथ स्टीयरिंग और 6 एयरबैग के साथ आता है. कंपनी इसके साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड के तौर पर दे रही है वहीं इसकी वारंटी को 5 साल या 2.20 लाख किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.


पुराने बेस वेरिएंट के मुकाबले नई ग्लैंजा का बेस वेरिएंट केवल 4 हजार रुपये महंगा है वहीं इसका टॉप वेरिएंट केवल 20 हजार रुपये महंगा है. Glanza प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च होने वाली नई हैचबैक है. इसका मुकाबला मारुति की बलेनो, टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज़ और हुंडई की i20 से होने वाला है.


यह भी पढ़ें: मारुति की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए किस पर कितना है ऑफर


यह भी पढें: भारत में रेनो ने अपनी सस्ती कार का अपडेट वर्जन किया लॉन्च, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI