Toyota Glanza Price Hiked: वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लैंजा (Glanza) की कीमत में इज़ाफा कर दिया है. यह बढ़ोतरी इसके सभी वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी. अगर आप भी खरीदने जा रहें हैं टोयोटा ग्लैंजा तो पहले जान लीजिए इसके हर वैरिएंट की नई कीमत, तो आइए हम आपको बताते हैं इस इजाफे के बाद इस कार के सभी वेरिएंट्स की नई कीमत.  


ग्लैंजा की कीमतों में हुई बढ़ोतरी


टोयोटा की इस प्रीमियम हैचबैक के G, G AMT और V वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये की वृद्धि की गई है, इसका V AMT वैरिएंट अब 7,900 रुपये महंगा मिलेगा.  साथ ही इसके S और S AMT वैरिएंट की कीमतों को 5,000 रुपये बढ़ाया गया है. गौरतलब है कि अभी पिछले माह ही कंपनी ने अपनी Vellfire, Fortuner, Camry और Innova Crysta जैसी कारों की कीमतों में वृद्धि की थी. Toyota इस महीने अपनी नई एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder के कीमतों का भी खुलासा करने वाली है.


ग्लैंजा के फीचर्स


टोयोटा ग्लैंजा में स्मार्ट प्लेकास्ट 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और कीलेस एंट्री, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, ISOFIX, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, TECT (टोयोटा इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी) बॉडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग्स, हाई स्पीड वार्निंग बजर्स जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. 


टोयोटा ग्लैंजा का इंजन


इस कार में माइल्ड-हाइब्रिड मोटर के साथ 1.2 लीटर का K12N इंजन मिलता है. जो कि 89bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का टॉप टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके G मैनुअल ट्रांसमीशन वेरिएंट में एडवांस लिथियम-आयन बैटरी के साथ ISG भी मिलता है. इसमें मैनुअल में 5-स्पीड और CVT में 7-स्टेप ट्रांसमिशन मिलता है. कंपनी इसके अलग अलग वैरिएंट के अनुसार 19.56 kmpl से 21.01 kmpl तक का माइलेज मिलने का दावा करती है.


यह भी पढ़ें-


Tata Motors Discount Offers: टाटा दे रही इन कारों पर छूट, जल्दी उठाएं इस बंपर ऑफर का लाभ


Upcoming Cars In August: अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने वाली हैं जबरदस्त फीचर्स वाली ये 3 कारें, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI