टोयोटा (Toyota) ने अपनी नई GR Supra कार का ऐलान कर दिया है. यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. यह नया गियरबॉक्स GR Supra GT, GTS और A91-MT लिमिटेड-एडिशन मॉडल में उपलब्ध होगा. टोयोटा ने बेहतर हैंडलिंग और रेस्पांस के लिए 3.0-लीटर GR Supra कार के स्टीयरिंग और सस्पेंशन में भी बदलाव किया है.


2023 टोयोटा GR Supra मैनुअल गियरबॉक्स
कंपनी की मानें, तो नई 6-स्पीड मैनुअल यूनिट GR Supra में 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया जाएगा. कार में डायनमिक राइड के लिए सस्पेंशन और स्टीरिंग को ट्यून किया जा सकेगा. कार को मॉडिफाइड किया गया है, जो  नए स्पोक और क्रॉस-सेक्शनल और प्रीमियम टाइटेनियम डार्क सिल्वर फिनिश के साथ आएगी. साथ ही इसमें नए डिजाइन के 19-इंच एलॉय व्हील दिए जाएंगे, जो पहले से ज्यादा मजबूत और हल्के होंगे, जिससे प्रति व्हील 1.2 किग्रा की बचत होती है.


Toyota Supra की बिक्री दो इंजन ऑप्शन  2.0 लीटर इन-लाइन फोर सिलेंडर और 3.0 लीटर इन-लाइन सिक्स सिलेंडर में होगी. दोनों इंजन की 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बिक्री की जाएगी। वही, मैन्युअल केवल बड़े 3 लीटर इंजन ऑप्शन के साथ आएगा. यह इंजन 382bhp और 500Nm के लिए अच्छा होगा.


2023 Toyota GR Supra इंटीरियर 
कार में 12 स्पीकर दिए जाएंगे, जो कि प्रीमियम JBL साउंड सिस्टम के साथ आते हैं. अगर कार के आउटर की बात करें, तो इसमें “Supra” बैज मिलेगा. कार दो खास कलर- मैट व्हाइट और सीयू लेटर ग्रे में पेश की जाएगी. इसमें एक खास जाली मिलेगी, जो 19-इंच फ्रोजन गनमेटल ग्रे व्हील के साथ आएगी.


2023 टोयोटा जीआर सुप्रा प्रोफाइल
बता दें कि टोयोटा Supra को 2019 में दोबारा लॉन्च किया गया था. यह कार केवल 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. सुप्रा की इस नई जनरेशन को टोयोटा और बीएमडब्ल्यू के सहयोग से बनाया गया है. यह बीएमडब्ल्यू जेड4 पर बेस्ड है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI