Toyota Hilux Pick-up: जानिए कब लॉन्च होगा टोयोटा हिलक्स पिक-अप ट्रक, इतनी हो सकती है कीमत, मिलेंगे ये फीचर
Toyota Hilux Pick-up Features: स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स, जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और कई फीचर्स के साथ एक नया 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है.
Toyota Hilux Expected Price: टोयोटा हिलक्स पिक-अप (Toyota Hilux Pick-up) ट्रक का भारत में लंबे समय से इंतजार था. आखिरकार, टोयोटा ने 2022 की शुरुआत में इसे लॉन्च करने की प्लानिंग की है. हिलक्स भारत में बेची जा रही टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी (Toyota Fortuner SUV) का एक पिक-अप ट्रक वेरिएंट है. भारत को नया हिलक्स डबल कैब वेरिएंट के साथ मिलेगा और फॉर्च्यूनर की तुलना में एक अलग स्टाइलिंग थीम पर होगा. यह लुक में फॉर्चुनर से अलग है और यह साफ दिखाई देता है.
इसमें नई थ्री-डायमेंशनल ग्रिल और LED हेडलैम्प्स हैं जो पहले वाले Hilux की तुलना में इस पिक-अप को ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं. नई Hilux में भी 18-इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. डिजाइन के मामले में यह एक बड़ी पिक-अप है देखने में अच्छी लगती है, जबकि Fortuner से अलग लुक इसे सबसे अलग बनाएगा. यह सीयूबी यूनिट होगी, हिलक्स, फॉर्चुनर के टॉप-एंड वाले 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी. इसमें मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स का ऑप्शन होगा.
Toyota Hilux Pick-up फॉर्च्यूनर बेस हार्डस्कोर ऑफ-रोडर है. इसलिए यह लैडर-फ्रेम के साथ आएगी और टॉप-एंड फुली लोडेड हिलक्स 4X4 होगी. हिलक्स में नया ऑटोमेटिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल होगा. यह इसकी ऑफ रोडिंग को और बेहतर बनाएगा. फॉर्च्यूनर की तुलना में हिलक्स और भी बेहतर ऑफ-रोडर है. इंटीरियर डिजाइन के मामले में यह फॉर्च्यूनर से अलग है, लेकिन इसमें वी-क्रॉस से ज्यादा लक्जरी फीचर्स दिए गए हैं. अभी भारत में लाइफस्टाइल पिक-अप में केवल V-cross ही सेल हो रही है.
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स, जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और कई फीचर्स के साथ एक नया 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. अब बड़ा सवाल कीमत का है और हमें पता चला है कि हिलक्स भारत में शायद एक सीबीयू होगी, जिसमें कुछ ही वेरिएंट होंगे और ज्यादातर टॉप एंड ही होंगे. इसलिए इसकी कीमत वी-क्रॉस से काफी अधिक, करीब 35 लाख रुपये हो सकती है. लेकिन हिलक्स की अपील और टोयोटा के बड़े नेटवर्क का मतलब यह होना चाहिए कि भारत में पिक-अप ट्रक सेगमेंट अब ऊपर जा सकता है.
यह भी पढ़े: Bike Buying Tips: ये हैं बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक्स, बजट के मामले में भी हैं बेस्ट
Kia Carens MPV: किआ की नई MPV में 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड सीट्स के अलावा मिलेंगे ये फीचर्स