Toyota HyRyder on EMI: अब अर्बन क्रूजर हाइराइडर खरीदना आसान, जानें फाइनेंस और EMI से जुड़ी डिटेल
Toyota HyRyder की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 17.46 लाख रुपये से 21.91 लाख रुपये के बीच है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder: यदि आप इस त्योहारी सीजन टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) की अभी हाल में लॉन्च हुई नई हाइब्रिड एसयूवी अर्बन क्रूज़र हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder) को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है, तो आप इस गाड़ी को फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं, और वो भी मात्र 1.75 लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर. तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, चलिए जानते हैं क्या है इस कार की लोन और ईएमआई डिटेल्स.
ये है Hyryder के वैरिएंट्स पर EMI ऑफर
S- वैरिएंट
यदि आप टोयोटा हाईराइडर के S वेरिएंट को लोन पर खरीदना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 1.75 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको इस कार के बाकी रकम पर 10% की ब्याज दर से अगले 5 साल के लिए लोन मिलेगा. जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक हर माह EMI के तौर 33,370 रुपये चुकाने होंगे.
G- वैरिएंट
यदि आप टोयोटा हाईराइडर के G वेरिएंट को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 2.02 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको इस कार के बाकी रकम पर अगले 5 साल के लिए 10% की ब्याज दर से लोन मिलेगा. जिसके बाद आपको अगले 5 साल तक हर माह EMI के तौर 38,596 रुपये चुकाने होंगे.
V- वैरिएंट
यदि आप इस कार के V वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 2.19 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना पड़ेगा. उसके बाद आपको अगले 5 साल के लिए EMI के रूप में 41,695 रुपये चुकाने होंगे. ये सभी फाइनेंस डिटेल्स इस कार के दिल्ली में ऑन रोड प्राइस के अनुसार है.
मिलते हैं दो इंजन के विकल्प
इस एसयूवी में टोयोटा ने e-drive ट्रांसमिशन तकनीक वाले एक 1.5-L का K15C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 102bhp की पावर और 137 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसका माइल्ड हाइब्रिड इंजन मारुति ग्रैंड विटारा में भी देखने को मिलता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है.
कीमत
Toyota HyRyder की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 17.46 लाख रुपये से 21.91 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :-