Urban Cruiser Hyryder Finance and EMI Details: कुछ दिनों पहले ही टोयोटा (Toyota) ने अपनी बहुप्रतीक्षित हाइब्रिड एसयूवी को देश में लॉन्च कर दिया है. इस नई कार की बाजार में बहुत लोकप्रियता देखने को मिल रही है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये रखी गई है. यह नई एसयूवी अपने शानदार लुक और जबर्दस्त माइलेज के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही है. यदि आप भी इस नई एसयूवी को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम तो आप इस कार को फाइनेंस भी करवा सकते हैं और वो भी मात्र 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर, तो चलिए जानते हैं इस कार की खासियत और इसके फाइनेंस स्कीम के बारे में.  


फीचर्स और कीमत 


फाइनेंस डिटेल्स जानने के पहले टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के फीचर्स और कीमत के बारे में बात कर लेते हैं. टोयोटा ने अपनी इस एसयूवी को 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग्स हेडअप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स सहित ढेर सारे फीचर्स से लैस किया है. इस एसयूवी को 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें इसके S HYBRID वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये, V ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.09 लाख रुपये, G HYBRID वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये और V HYBRID वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है. 


Urban Cruiser Hyryder S Hybrid Finance and Loan EMI Details


यदि आप टोयोटा की नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी के बेस मॉडल एस हाइब्रिड (Toyota Urban Cruiser Hyryder S HYBRID) को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये है, जो कि ऑन-रोड लगभग 17,45,573 रुपये की पड़ती है. इस कार को यदि आप 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके फाइनेंस करवाते हैं, जिसमें प्रोसेसिंग फीस के साथ ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई शामिल होगी, तो कार देखो के ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से 9% की ब्याज दर से 5 साल के लिए आपको करीब 15.45 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. जिसके बाद आपको अगले 60 महीनों तक 32,063 रुपये की राशि प्रति माह ईएमआई के रूप में चुकाना होगा. इस स्कीम के तहत आपको यह कार खरीदने पर इसकी कीमत से लगभग 3.80 लाख रुपये ब्याज के रूप में अतिरिक्त धनराशि चुकानी पड़ेगी.


यह भी पढ़ें :-


Hero Splendor: नए कलर में लॉन्च हुई हीरो स्पलेंडर प्लस, जानिए क्या है खासियत


नियो-रेट्रो लुक में लॉन्च हुई Suzuki SV650 बाइक, जानें फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI