Toyota Car: लोगों में टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV का क्रेज इतना जबरदस्त है कि इस कार पर बार-बार दाम बढ़ने के बाद भी इसकी डिमांड में कोई कमी नहीं आ रही. आपको बता दें कि कंपनी पिछले एक साल के अंदर इस कार पर चार बार कीमत बढ़ा चुकी है. बढ़ी हुई कीमत इतनी है जिसमें आप एक बजट कार खरीद सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि इस कार पर कंपनी अब तक कितने बार और कितने रूपये की बढ़ोत्तरी कर चुकी है.


इतने बार, इतनी बढ़ी कीमत


 टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV कार की कीमत में फिर 19,000 रुपये से लेकर 77,000 रूपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी है. जिसके बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की कीमतें 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई हैं. इस बढ़ोत्तरी को मिलाकर कंपनी ने इस कार पर चौथी बार दाम बढ़ाये हैं. इससे पहले जनवरी में कंपनी 1,10,000 रुपये, अप्रैल में 1,20,000 रुपये और जुलाई में 1,14,000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर चुकी है यानि अब तक इस कार की कीमत में 4.21 लाख रुपये की वृद्धि की जा चुकी है.


इतने में आ जाये आल्टो कार


इस पूरे साल के दौरान टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में जो 4.21 लाख रुपये की वृद्धि हुई है, इस कीमत में एक मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार को आराम से ख़रीदा जा सकता है. मारुति ऑल्टो के दो मॉडल- ऑल्टो 800 और ऑल्टो K10, जिसमें ऑल्टो 800 मॉडल की कीमत कम है. हालांकि ऑल्टो K10 भी ज्यादा महंगा नहीं है. ऑल्टो 800 के बेस मॉडल की कीमत 3.39 लाख रुपये से इसके टॉप वेरिएंट 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है तो, ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. फॉर्चूनर के बढे दाम में मारुती सुजुकी के इन दोनों कारों के बेस मॉडल को लिया जा सकता है.


2009 में भारत में लॉन्च होने के बाद 2016 तक कंपनी ने इसके पहले मॉडल की खूब बिक्री की थी. उसके बाद कंपनी इसमें लगातार अपडेट करती आ रही है और लोगों में इस SUV कार का क्रेज बराबर देखने को मिलता है. इसीलिए एक साल के अंदर ही चार बार रेट बढ़ने के बाद भी इसकी बिक्री में कोई कमी नजर नहीं आ रही.


यह भी पढ़ें :-


5G Cars: 5G टेक्नोलॉजी आने से कैसे बदल जाएगी कारों की दुनिया, जानिए क्या होंगे बदलाव


Zontes Bike: भारतीय दोपहिया बाजार में एक और कंपनी की एंट्री, एक साथ 5 बाइक कर दीं लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI