Toyota Fortuner, Innova Price: भारतीय बाजार में टोयोटा की SUVs की मजबूत पकड़ है. इनमें इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की खूब बिक्री होती है. लेकिन अब कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसमें इनोवा क्रिस्टा की कीमत 23,000 रुपये और फॉर्च्यूनर की कीमत 77,000 रुपये तक बढ़ गई है. चलिए जानते हैं क्या है इन गाड़ियों की नई कीमत.


Innova Crysta की कीमत


कीमतों में इजाफे के बाद इनोवा क्रिस्टा के GX MT 7-सीटर की एक्स शोरूम कीमत 17.45 लाख रुपये, जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट ZX AT 7-सीटर की एक्स शोरूम कीमत अब 23.83 रुपये हो गई है. वहीं इनोवा क्रिस्टा का डीजल वर्जन अब 19.13 लाख रुपये से 26.77 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.


Fortuner की कीमत


Toyota Fortuner के 2.7L पेट्रोल 4X2 मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-सीटर वैरिएंट की कीमत इस बढ़ोत्तरी के बाद 32.59 लाख रुपये और इसी मॉडल के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 34.18 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके 4X2 मैनुअल ट्रांसमिशन, डीजल वैरिएंट की कीमत 35.09 लाख रुपये और 4X2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, डीजल वैरिएंट की कीमत 37.37 लाख रुपये हो गई है. इसके डीजल इंजन वाले 4X4 मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 38.93 लाख रुपये और इसी के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत अब 41.22 लाख रुपये हो गई है.


Fortuner Legender की नई कीमत


Fortuner Legender के 4X2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 4X4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 4X4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत जीआर स्पोर्ट की कीमतों में 77 हजार रुपये की वृद्धि की गई है, अब इनकी नई कीमत क्रमशः 42.82 लाख रुपये, 46.54 लाख रुपये और 50.34 लाख रुपये हो गई है. 


कैमरी और वेलफायर की कीमतें भी बढ़ीं


टोयोटा ने अपनी सेडान और एमपीवी सेगमेंट की कारों में भी 90,000 रूपये से लेकर 1,85,000 रुपये तक का इजाफा किया है. इस बढ़ोत्तरी के बाद अब कैमरी हाइब्रिड की कीमत 45.25 लाख रुपये और वेलफायर हाइब्रिड की नई कीमत 94,45,000 रुपये हो गई है.


यह भी पढ़ें :-


Electric Car Battery: कितने दिन चलती है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी, खराब होने पर आपके पास क्या ऑप्शन हैं?


Mahindra Cars: महिंद्रा की ये कार निकली बाजीगर, बिक्री में है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI