Toyota Belta: मारुति सुजुकी से पार्टनरशिप के बाद से टोयोटा ने भारत में अर्बन क्रूजर एसयूवी और मारुति की बलेनो जैसी दिखने वाली ग्लैंजा को बाजार में उतारा है. अब एक बार फिर टोयोटा की तैयारी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार सियाज के जैसी लुक्स वाली Toyota Belta को जल्द ही लॉन्च करने की है. टोयोटा की इस कार में सियाज के लुक के साथ कुछ लेटेस्ट फीचर्स अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. Toyota Belta का मुकाबला इस सेगमेंट के बाजार में मौजूद होंडा के सिटी और हाल ही स्कोडा द्वारा लॉन्च किए गए स्लाविया के साथ होगा.


जानें लुक और फीचर्स


टोयोटा की नई कार Belta के इस साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है. मारूति सुजुकी से पार्टनरशिप के बाद यह टोयोटा की तीसरी री-बैज्ड कार मारुति के सियाज का ही नया अवतार होगी. इस नई कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई सारे बदलाव और लेटेस्ट फीचर्स अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. Belta में 4 सिलेंडर वाला नेचुरली एस्पीरेट 1500cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि 138nm का टॉर्क और 104 bhp की पावर जेनरेट करता है. ये कार ऑटोमैटिक में 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और मैनुअल में 5 स्पीड गियर बॉक्स मिल सकती है.


टोयोटा मजबूत कर रही है भारत में अपने पैर


जल्द ही टोयोटा एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा रूमियन को लॉन्च कर सकती है जोकि मारुति सुजुकी की ही अर्टिगा कार का री बैज्ड वेरिएंट हो सकता है. टोयोटा पहले ही मारुति की ब्रेजा और बलेनो को री बैज्ड रूप क्रमशः अर्बन क्रूजर और ग्लांजा को बाजार में बिक्री कर रही है. टोयोटा अपने एसयूवी और लग्जरी कारों के लिए भारतीय कार बाजार में काफी प्रसिद्ध है.


यह भी पढ़ें :-


Honda ला रही है धाकड़ एसयूवी, Brezza से होगा कड़ा मुकाबला, जानें कब होगी लॉन्च


बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हैं ये 7-सीटर कार, कीमत 10 लाख से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI