वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए 1 अप्रैल से अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. कंपनी ने शनिवार को इस बाबत जानकारी दी. कंपनी फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडल बेचती है, इसने कहा कि कच्चे माल सहित बढ़ती लागत लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया कि एक प्रतिबद्ध और ग्राहक केंद्रित कंपनी के रूप में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उपभोक्ताओं पर बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए हैं. कंपनी ने हाल ही में भारत में 2022 Glanza प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च किया है.
कंपनी ने टोयोटा हिल्क्स पिकअप ट्रक को इस साल 20 जनवरी को पेश किया था. इसे मार्च में लॉन्च किया जाना था. हालांकि, कार निर्माता ने बिना कोई कारण बताए हिलक्स के लिए बुकिंग बंद करने का फैसला किया. कार निर्माता जल्द ही लॉन्चिंग की नई तारीखों की घोषणा कर सकती है. अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वालों की सूची में टोयोटा शामिल होने वाली लेटेस्ट कार निर्माता बन गई है.
मालूम हो कि मारुति बलेनो 2022 कार की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टोयोटो ग्लैंजा 2022 अब सीएनजी वेरिएंट में दस्तक देने जा रही है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी द्वारा शेयर की गई है. टोयोटा की यह कार 1 किलोग्राम सीएनजी में 25 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है. टोयोटा ग्लैंजा 2022 को भारत में बीते सप्ताह पेश किया जा चुका है और इसके कई फीचर्स इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हो चुकी मारुति बेलेनो 2022 से मिलते जुलते नजर आते हैं.
महंगी हो रही हैं कारें
आने वाले दिनों में कार खऱीदने के लिए लोगों को पहले के मुकाबले अधिक कीमत चुकाने होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी कंपनियां भी अपनी कारों की कीमत में जल्द ही इजाफा कर सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले 25 मार्च को बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले महीने से उत्पाद की कीमतों में 3.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके अलावा, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज जैसी अन्य लक्जरी कार निर्माता भी 1 अप्रैल से कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही हैं.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI